- Home
- Sports
- Cricket
- IPL2021 के बाद इस इंसान को सबसे ज्यादा मिस कर रही हैं चहल की वाइफ, फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात
IPL2021 के बाद इस इंसान को सबसे ज्यादा मिस कर रही हैं चहल की वाइफ, फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात
- FB
- TW
- Linkdin
धनाश्री ने शेयर की तस्वीरें
युजवेंद्र चहल की वाइफ धनाश्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वह अपने पति, एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के साथ नजर आ रही हैं।
धनाश्री को आ रही आईपीएल की याद
आईपीएल के दौरान की तस्वीरें शेयर कर उन्हें आरसीबी के प्लेयर्स की याद आ रही हैं। एबी और मैक्सवेल के साथ फोटो शेयर कर उन्होंने इस ग्रुप को 'द 5 ए एम क्लब' का नाम दिया और लिखा कि वह 'बबल परिवार' को याद करने वाली हैं।
इस बात पर फैंस ने किया ट्रोल
इन तस्वीरों में धनाश्री के साथ उनके पति भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस ने कमेंट किया कि, आखिरकार चहल को भी किसी फोटो में ले लिया। दरअसल, कुछ समय पहले चहल की वाइफ का डांस वीडियो अन्य प्लेयर्स के साथ वारयल हुआ था, जिसके बाद से फैंस उन्हें पति के साथ फोटो और वीडियो शेयर ना करने पर ट्रोल कर रहे थे।
RCB के हर मैच में जाती थीं धनाश्री
पिछले साल से लेकर इस साल तक धनाश्री वर्मा आरसीबी के हर मैच में अपने पति और उनकी टीम को चीयर करने जाती थीं। स्टैंड्स में बैठी उनकी तस्वीरें आए दिन वायरल होती थी।
मैच के दौरान इमोशनल हुई चहल की वाइफ
हमेशा हंसती-मुस्कुराती रहने वाली धनाश्री इस बार 1 मैच के दौरान इमोशनल भी हो गई थी। दरअसल, 18 अप्रैल के चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले गए मैच में युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट अपने नाम किए थे। ये आईपीएल के इस सीजन में उनके पहले विकेट थे, जिस देखकर उनकी वाइफ अपने आंसू रोक नहीं पाई थी।
RCB के लिए शानदार था ये सीजन
विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ये सीजन काफी अच्छा जा रहा था। इस सीजन में कुल 7 मैचों में उन्होंने 5 में जीत दर्ज की थी और सिर्फ 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही वह प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 पर थी। आरसीबी को इस बार खिताब की दावेदार माना जा रहा था, लेकिन आईपीएल के स्थगित होने से उन्हें कुछ समय और इंतजार करना होगा।
इस कारण स्थगित हुआ IPL
कोरोना संक्रमण के कारण इस सीजन को रद्द किया गया है। बता दें कि बायो बबल में होने के बाद भी टीमों के कई खिलाड़ी और स्टाफ कोविड पॉजिटिव हो गए थे। जिसके बाद इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इस सीजन आईपीएल के 29 मैच हो चुके थे और 31 मैच होना बाकी है।