- Home
- National News
- दिल्ली में हर महीने सुंदरकांड कराएगी आप, यूजर्स ने कहा, शिक्षा पर ध्यान दें, किस चक्कर में पड़ गए
दिल्ली में हर महीने सुंदरकांड कराएगी आप, यूजर्स ने कहा, शिक्षा पर ध्यान दें, किस चक्कर में पड़ गए
| Published : Feb 18 2020, 05:38 PM IST / Updated: Feb 18 2020, 05:39 PM IST
दिल्ली में हर महीने सुंदरकांड कराएगी आप, यूजर्स ने कहा, शिक्षा पर ध्यान दें, किस चक्कर में पड़ गए
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
दिल्ली चुनाव में छाया रहा हनुमान चालीसा का मुद्दा : दिल्ली विधानसभा चुनाव में हनुमान चालीसा का जिक्र हुआ। अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी इंटरव्यू में खुद को हनुमान का भक्त बताया। इसके बाद हनुमान चालीसा भी सुनाई। सीएम ने कहा कि इससे मुझे शांति मिलती है। अब केजरीवाल के हनुमान चालीसा सुनाने पर भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे है, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा।
27
सौरभ भारद्वाज के ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथें लिया। एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, धर्म के चक्कर में ही लोग भाजपा से भाग रहे हैं। पता नहीं, आपको यह करने के लिए किसने सलाह दी। धर्म, किसी का व्यक्तिगत विषय है। आप भाजपा के जाल में फंस रहे हैं। यह देखकर दुख हुआ।
37
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, सर, प्लीज शिक्षा पर फोकस करें। यह सब न करें।
47
एक यूजर ने लिखा, किस चक्कर में पड़ गए भाई? हमने आपको इसके लिए नहीं चुना था।
57
एक ट्विटर ने लिखा, सोचा था क्या। क्या करने चले गए।
67
दिल्ली विधानसभा के लिए शनिवार को मतदान की एक शाम पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनाट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचकर मत्था टेका था। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी कालकाजी में हनुमान मंदिर पहुंचे थे
77
दर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था, हनुमान जी ने कहा कि अच्छा काम कर रहे हो। लोगों की सेवा कर रहे हो सेवा करते रहो। फल मेरे ऊपर छोड़ दो सब अच्छा होगा।