- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मेरठ में 101 साल की अम्मा ने डाला वोट-दिव्यांगों में जोश...देखें यूपी चुनाव 1st फेज की खास तस्वीरें
मेरठ में 101 साल की अम्मा ने डाला वोट-दिव्यांगों में जोश...देखें यूपी चुनाव 1st फेज की खास तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
आगरा के एत्मादपुर में जनता इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर गुरुवार की सुबह कड़ाके की सर्दी में दिव्यांग मतदाता ने मतदान किया।
लोकतंत्र के इस पर्व में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए लोग मतदान करने बूथ पर पहुंच रहें है।ऐसे में यह दूसरे मतदाताओं को संदेश दे रहें हैं कि जो लोग अभी तक घरों में हैं वे भी बाहर आयें।
ये मेरठ की तस्वीर खुद में बेहद खास है। यहां एक दिव्यांग को अपने पीठ पर लेकर वोट डालने के लिए युवक आया है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों के मन मे चुनाव और अपना वोट देने के लिए कितना हौशला है। ये फोटो इसकी गवाही देती है कि घर से बाहर निकलें और वोट करें
ये मेरठ की 101 साल की अम्मा हैं सुबह ही ये पोलिंग बूथ पर पहुंच गई अपने परिवार के साथ वोट डालने, इस उम्र इतना बड़ा हौसला ये दिखाता है कि लोग चुनाव को लेकर कितने गंभीर हैं।
मेरठ में ये मतदान करने के लिए बुजुर्गों में उत्सुकता देखने को मिल रही है। बैसाखी के सहारे बुजुर्ग और महिलाएं अपना वोट डालने के लिए सुबह से लाइन में लग कर वोट डाल रहे हैं।