- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपी चुनावः 'न धन-न सत्ता के भोगी है, गुंडे जिसको देखकर कापें वो सिर्फ योगी है'-सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्ट
यूपी चुनावः 'न धन-न सत्ता के भोगी है, गुंडे जिसको देखकर कापें वो सिर्फ योगी है'-सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
यहां पर कोई सोशल मीडिया यूजर ने समाजवादी पार्टी जॉइन करने के लिए स्टार्टर पैक बताया है। जिसमें एक कुर्ता, एक लाल टोपी, एक साइकिल और एक तमंचा को दिखाया है।
इस पोस्ट के जरिये सोशल मीडिया पर यूजर ने मुहिम चला रखी है जिसमे लिखा है न धन न ही सत्ता के भोगी है, गुंडे जिसको देख कर कापें वो सिर्फ योगी है
इस पोस्टर में यूपी की तीन पार्टियां समाजवादी पार्टी, बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी के कामों का लेखा जोखा किया गया है। जहां साफ बताया गया है कि यूपी में स्कूलों की स्तिथि क्या थी
यहां यूजर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए पोस्ट शेयर किया है जिसमें ये बताया गया ही कि अखिलेश की सरकार में गुंडे माफिया गरीबों की जमीन कब्जाते थे और योगी सरकार ऐसे गुंडों के जमीन पर बुलडोजर चलाती है फर्क साफ है।
कितना बदला मुजफरनगर के माध्यम से यूजर ने योगी और अखिलेश की सरकार की कामों की तुलना की है आप खुद देख सकते हैं दोनों सरकारों के कामों में अंतर
यूपी में साइकिल भरोसे कमल- यहां एक पोस्टर में मोदी और अमित शाह को दिखाया गया है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी का क्या होगा इसका जवाब आप खुद पढिये
चुनाव का गर्म मौहाल और उसमें ये पोस्टर बहुत कुछ साफ बयान करती है कैसे बीजेपी का नाम सुनकर दूसरी पार्टी की हवा गुम हो गई है।
जरा गौर से इस फोटो को पढिये और समझने की कोशिश करिये हम बस इतना ही कहेंगे कि घोड़ो की रेस में कबसे गधे दौड़ने लगे