- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Aparna Yadav के पति यूपी के अकेले शख्स जिनके पास 5 करोड़ की कार, मिलिए बॉडी बिल्डर Prateek Yadav से
Aparna Yadav के पति यूपी के अकेले शख्स जिनके पास 5 करोड़ की कार, मिलिए बॉडी बिल्डर Prateek Yadav से
- FB
- TW
- Linkdin
प्रतीक यादव मुलायम यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे हैं। उनका जन्म 7 जुलाई 1987 को हुआ था। वैसे उनके पिता चंद्र प्रकाश गुप्ता हैं। लेकिन 1990 में चंद्र प्रकाश और साधना के तलाक के बाद मुलायम सिंह ने साधना से 23 मई 2007 को शादी की और उनके बेटे को अपना नाम दिया।
प्रतीक की शुरुआती पढ़ाई सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद में उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बी.कॉम किया और आगे की पढ़ाई के लिए वह लीड्स यूनिवर्सिटी, लंदन से MBA करने गए।
भले ही प्रतीक राजनीतिक मंच पर कम दिखाई देते हों, लेकिन उनकी पत्नी अपर्णा यादव काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। उन्होंने दिसंबर, 2011 में अपर्णा बिष्ट से शादी की और उनकी एक बेटी भी है।
बता दें कि प्रतीक यादव लखनऊ में एक शानदार जिम चलाते हैं और उन्हें बॉडी बिल्डिंग का भी खासा शौक है। वह 2012 में फेमस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में इंटरनेशनल ट्रास्फार्मेशन ऑफ ईयर का खिताब भी जीत चुके हैं।
इसके साथ ही वह नोएडा में एस्टेट के कारोबार भी संभालते हैं। प्रतीक के पास करोड़ों की संपत्ति है। हालांकि, दोनों भाई प्रतीक और अखिलेश यादव के बीच संबंध कुछ खास अच्छे नहीं हैं। दोनों कभी किसी प्रोग्राम में एक साथ नजर नहीं आते हैं।
प्रतीक के शौक किसी राजा-महाराजाओं से कम नहीं है। उनके पास 5 करोड़ से ज्यादा के कीमत की लैम्बॉर्गिनी कार है। इतनी कीमत की कार पूरे उत्तर प्रदेश में किसी के पास भी नहीं है।
जब उन्होंने नीले रंग की ये शानदार कार खरीदी थी, तो इसकी फोटो शेयर कर लिखा था कि 'इस आलीशान कार का पहला कुर्ता पायजामा वाला मालिक हूं।'
इतना ही नहीं प्रतीक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 258k फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपनी एक्सरसाइज करती हुई या अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल की फोटोज शेयर करते रहते हैं।
अब इस तस्वीर में ही देखिए फिटनेस फ्रीक प्रतीक यादव को। 16 का नहीं 18-19 इंच का डोला दिखाते हुई उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
अपर्णा यादव के बुधवार को बीजेपी में शामिल होने के बाद एक बार फिर उनके पति और मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक का नाम चर्चा में है और लोग उनकी प्रॉपर्टी और लाइफस्टाइल के बारे में सर्च कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- UP Elections: खूबसूरती और सादगी की मिसाल है मुलायम की छोटी बहू Aparna Yadav, देखिए उनकी लाइफस्टाइल
अपर्णा यादव ने आखिर क्यों छोड़ा सपा परिवार का साथ, पढ़ें 5 सबसे बड़ी वजह