- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 'मौलिक नहीं है मेरी कोई भी रचना', मनोज मुंतशिर ने पाकिस्तानी गीत से कॉपी करके बनाया था 'तेरी मिट्टी' सांग !
'मौलिक नहीं है मेरी कोई भी रचना', मनोज मुंतशिर ने पाकिस्तानी गीत से कॉपी करके बनाया था 'तेरी मिट्टी' सांग !
- FB
- TW
- Linkdin
मनोज मुंतशिर ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि अगर कोई यह साबित कर देता है कि तेरी मिट्टी गाना कहीं से चोरी किया गया है तो वो लिखना ही छोड़ देंगे। मनोज ने जवाब दिया है। उनका कहना है कि लोग उनके साथ ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने मुगलों के खिलाफ वीडियो बनाया था।
2019 में आई उनकी एक किताब ‘मेरी फितरत है मस्ताना’ की एक कविता ‘मुझे कॉल करना’. लोगों का कहना है कि ये कविता किसी और के द्वारा लिखी गई है और मनोज मुंतशिर ने सिर्फ इसका हिंदी अनुवाद करके अपनी किताब में छाप दिया है।
वहीं एक इंटरव्यु में मनोज ने कहा कि ये हर गीत के बारे में कही जा सकती है, मेरी कोई भी रचना शत-प्रतिशत मौलिक नहीं है । भारतवर्ष में सिर्फ दो मौलिक रचनाएं हैं, वाल्मीकि की रामायण और वेद व्यास की महाभारत।
मनोज मुंतशिर ने बताया, जो लोग ये आरोप लगा रहे हैं पहले वीडियो देख लें। इस वीडियो को केसरी रिलीज होने के कई महीने बाद अपलोड किया गया था। मनोज कहते हैं, 'आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सिंगर भी पाकिस्तानी नहीं बल्कि हमारे देश की हैं। उनका नाम गीता रबारी है।
मनोज मुंतशिर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, ‘लोग जिस वीडियो को देखकर मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, मैं उनसे केवल इतना कहना चाहूंगा कि उस वीडियो की अपलोडिंग डेट देखें। यह गाना केसरी रिलीज होने के बाद अपलोड किया गया है।
मनोज मुंतशिर ने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि यह पाकिस्तानी गाना है। मैं बताना चाहता हूं कि वीडियो में दिख रहा सिंगर भारतीय है। लोगों को यह तक तो मालूम नहीं है। लोग सिंगर को कॉल करें और खुद सच्चाई जान लें।’
मनोज मुंतशिर का नाम बीते दिनों एक वीडियो विवाद में फंस गया था, जिसमें उन्होंने भारतीय इतिहास पर बात की थी। मनोज के मुताबिक, इस वजह से कुछ लोग उनसे खफा हैं, इस वजह से उन्हें चलते निशाना बना रहे हैं।
मनोज मुंतसिर बीते कुछ समय से हिंदुत्व की विचारधारा से जुड़ते हुए देख गए हैं। मनोज वैसे तो बॉलीवुड में बहुत डिसेंट तरीके से काम कर रहे थे, लेकिन मुगलों को डकैत बताने वाले एक वीडियो की वजह से उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है। ऐसा उनका कहना है।
मनोज ने कहा है, ‘मैंने मुगलों पर एक वीडियो बनाया था, जिसकी वजह से मुझे टारगेट किया जा रहा है। मैंने उस वीडियो में मुगल्स को ग्लोरिफाई करने की जगह उन्हें लुटेरा क्या कह दिया लोग मेरे पीछे पड़ गए हैं।’