- Home
- Fact Check News
- सोशल मीडिया पर छाई कई साल पुरानी अमेरिकी गॉड की मूर्ति, FACT CHECK में जानिए सच्चाई
सोशल मीडिया पर छाई कई साल पुरानी अमेरिकी गॉड की मूर्ति, FACT CHECK में जानिए सच्चाई
- FB
- TW
- Linkdin
फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है ? क्या वाकई ये तस्वीर अमेरिकी मंकी गॉड की है?
वायरल पोस्ट क्या है?
फेसबुक यूजर भृगु पंडित ने 10 जनवरी को दो तस्वीरों को अपलोड करते हुए लिखा : ”अमेरिका के हनुमानजी– यह मूर्ति अमेरिका के प्राचीन देवता “Monkey God ” की है । जो अब Colorado के Denver Art Musiam में है ।। पूरे विश्व मे एकमात्र धर्म सनातन हिन्दू धर्म ही था, इससे ज़्यादा पुख़्ता प्रमाण और क्या दिए जा सकते है ?”
फैक्ट चेक
इस पोस्ट की पड़ताल के लिए इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें यह तस्वीर डेनवर आर्ट म्यूजियम की वेबसाइट पर मिली।
वेबसाइट पर इस तस्वीर के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा था “इस लकड़ी की मूर्ति को एक अज्ञात कलाकार ने दक्षिणी भारत (शायद तमिलनाडु या केरल) में 1800 के दौरान बनाया था। यह मूर्ति हिंदू वानर-देवता हनुमान को दिखाती है, जो भगवान राम की भक्ति में घुटने टेके हैं।” वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इस मूर्ति को 1991 में संग्रहालय द्वारा ख़रीदा गया था।
डेनवर आर्ट म्यूजियम के मुताबिक, "यह मूर्ति म्यूजियम द्वारा 1991 में खरीदी गयी थी। इस मूर्ति को दक्षिणी भारत के अज्ञात कलाकार ने 1800 के दौरान बनाया था। मूर्ति हिन्दू भगवान हनुमान को दर्शाती है। (Demo Pic)
ये निकला नतीजा
पड़ताल में पता चला था कि यह हिंदू भगवान हनुमानजी की एक पुरानी मूर्ति है, न कि अमेरिकी मंकी गॉड की। ऐसी सैकडों मूर्तियां भारत में आज भी मौजूद हैं और अयोध्या में हनुमानगढ़ी एक सुप्रसिद्ध जगह है।
(Demo Pic)