- Home
- Fact Check News
- एयरफोर्स में तैनात 'बेटी' के साथ दिखीं सीतारमण; लोग करने लगे सैल्यूट, लेकिन सच कुछ और
एयरफोर्स में तैनात 'बेटी' के साथ दिखीं सीतारमण; लोग करने लगे सैल्यूट, लेकिन सच कुछ और
| Published : Feb 01 2020, 03:48 PM IST / Updated: Feb 01 2020, 04:00 PM IST
एयरफोर्स में तैनात 'बेटी' के साथ दिखीं सीतारमण; लोग करने लगे सैल्यूट, लेकिन सच कुछ और
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
फाइनेंस मिनिस्टर के साथ इस महिला आर्मी अफसर की फोटो पर लोग सैल्यूट कर रहे हैं। देश की रक्षा मंत्री रही सीतारमण की बेटी को एयरफोर्स में होने के कारण देशसेवा और राष्ट्रवाद का मान मिल रहा है। पर तस्वीर के वाायरल होने के बाद हमने इसकी सत्यता जानने की कोशिश की और जाना कि क्या वाकई फाइनेंस मिनिस्टर की बेटी सेना में है अगर नहीं तो इस तस्वीर की सच्चाई क्या ?
25
अशोक नाम के एक ट्विटर यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, *रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण एयरफोर्स में तैनात अपनी बेटी के साथ...* पहली रक्षामंत्री या पहली केंद्रीय मंत्री या पहली राजनीतिज्ञ जिसकी संतान देश की रक्षा में तैनात है। *इसे कहते है देश सेवा का जज्बा..।* फोटो में दाईं ओर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण हैं, बाईं ओर सेना की वर्दी में एक महिला है।
35
बजट पेश होने के बीच फेसबुक आदि प्लैटफॉर्म पर फाइनेंस मिनिस्टर की बेटी की तस्वीर वायरल की जा रही हैं। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि, ये लेडी आर्मी अधिकारी सीतारमण की बेटी है। एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों पोस्ट में महिला आर्मी अफसर को फाइनेंस मिनिस्टर की बेटी बताकर जय-जयकार की जा रही हैं। साल 2018 में भी इस तस्वीर को लेकर ऐसी भ्रामक और फेक पोस्ट शेयर की गई थीं। अब बजट के दौरान दोबारा ये फोटो और पोस्ट वायरल हो गई है।
45
अब बात आती है कि, इस तस्वीर में समस्या क्या है? तो हम आपको बता दें कि ये तस्वीर पूरी तरह भ्रामक और फर्जी दावे के साथ शेयर की जा रही हैं। फोटो से जुड़ी जानकारी किसी भी मायने में सही नहीं है। ये तस्वीर दो साल पुरानी है। साल 2018 नवंबर में सीतारमण ने रक्षा मंत्री होने के नाते अपनी दिवाली आर्मी जवानों के साथ मनाई थी और ये महिला आर्मी अफसर उनकी बेटी नहीं है। जबकि उनकी बेटी का नाम वांगमयी प्रभाकर है जो एक फेमस राइटर हैं। वो एक नेशनल अखबार में फीचर राइटर का काम कर रही हैं। वो कला, साहित्य और यूथ कल्चर से जुड़े मुद्दे कवर करती हैं। वो स्वभाव से डाउन टू अर्थ हैं और पढ़ने लिखने में रुझान रखती हैं।
55
वांगमयी बजट 2020 के पेश होने पर संसद में मां को सपोर्ट करने पहुंची थी। वायरल पोस्ट में मौजूद महिला आर्मी अफसर और फाइनेंस मिनिस्टर की रियल बेटी की तस्वीरें देख सकते हैं। दोनों में काफी अंतर है और दोनों ही अलग शख्सियत हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि, फाइनेंस मिनिस्टर के साथ महिला आर्मी अफसर की तस्वीर को लेकर किया गया दावा झूठा और बेबुनियाद है।