- Home
- Fact Check News
- Fact Check: फर्जी निकली रानी इंदुमति और छोटा भीम की शादी की खबर, मेकर्स ने कहा बच्चों को बच्चे ही रहने दो
Fact Check: फर्जी निकली रानी इंदुमति और छोटा भीम की शादी की खबर, मेकर्स ने कहा बच्चों को बच्चे ही रहने दो
- FB
- TW
- Linkdin
10 हजार लोगों ने किया चुटकी का समर्थन
खबर सामने आते ही #JusticeForChutki ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। करीब 10 हजार से ज्यादा लोग चुटकी के समर्थन में उतरे थे। लोगों का कहना था कि चुटकी हमेशा से छोटा भीम के सबसे करीब रही है और उसके लिए बहुत कुछ कर चुकी है। ऐसे में भीम की शादी इंदुमति के बजाय चुटकी से होनी चाहिए। जहां कुछ लोग दुनिया की बड़ी खबरों के बीच कार्टून कैरेक्टर को ट्रेंड में देख हैरान थे, वहीं कई लोग ने मीम्स भी शेयर किए हैं।
वायरल पोस्ट क्या है?
शो के नए स्लॉट की जानकारी से फैंस इतने नाराज हुए कि #जस्टिस फॉर चुटकी / #JusticeForChutki ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा। मामला बढ़ते देख अब शो के मेकर्स ने अपनी ओर से सफाई पेश की है।
क्या दावा किया गया?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि शो में छोटा भीम और चुटकी सच्चे दोस्त दिखाएं हैं। उनकी जोड़ी कमाल लगती है ऐसे में भीम की शादी रानी इंदुमती से करवाना बुरा है। लोग चुटकी के दिल टूट जाने को लेकर भड़क गए।
सच क्या है?
छोटा भीम कार्टून शो की प्रोडक्शन टीम ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को फेक न्यूज के लिए आगाह किया है। ग्रीन गोल्ड एनिमेशन प्रोडक्शन द्वारा लिखा गया, 'छोटा भीम के मेकर्स की ओर से अपने पसंदीदा कैरेक्टर को इतना प्यार और समर्थन दिखाने के लिए शुक्रिया।
कहा- मासूमों की जिंदगी में शादी न लाएं
हम आपको बताना चाहते हैं कि शो के कैरेक्टर छोटा भीम, इंदुमति और चुटकी अभी बच्चे हैं। जिस वायरल न्यूज में बताया गया था कि कैरेक्टर्स की शादी को लेकर जो खबर फैलाई जा रही है, वह झूठी है। हम सभी को इस पर कमेंट करने से बचने की सलाह देते हैं। हमारे पसंदीदा किरदारों को बच्चा ही रहने दें और उनकी मासूम जिंदगी में शादी ना लाएं'।
पुराने सीरियल फिर से टेलीकास्ट हो रहे
लॉकडाउन के बाद से ही रामायण, महाभारण जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज का पुनः प्रसारण किया जा रहा है। इसी बीच पोगो चैनल का कार्टून शो छोटा भीम भी दोबारा ऑनएयर किया गया है। ढोलकपुर गांव की कहानी दिखाने वाले बच्चों के कार्टून शो में छोटा भीम, चुटकी, इंदुमति, राजू, जग्गू, कालिया, ढोलू, भोलू अहम किरदार में हैं।