- Home
- Fact Check News
- 'अगले 10 सालों तक न हो चुनाव...नरेंद्र मोदी रहें प्रधानमंत्री', क्या जस्टिस गंगोई ने की ये मांग?
'अगले 10 सालों तक न हो चुनाव...नरेंद्र मोदी रहें प्रधानमंत्री', क्या जस्टिस गंगोई ने की ये मांग?
नई दिल्ली. भारत के पूर्व चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई की तस्वीर के साथ एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया गया है की ये ट्वीट स्वयं गोगोई ने किया है। ट्वीट किये गए बयान का सार ये है की कोरोनावायरस महामारी से पहुंचे नुक्सान के मद्देनज़र भारत में अगले दस वर्षों तक चुनावों को रद्द कर देना चाहिए और नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री नियुक्त करते रहना चाहिए। इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को अलग अलग कैप्शंस के साथ शेयर किया गया है।
फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि क्या वाकई चीफ जस्टिस ने अगले दस सालों तक चुनाव न होने की मांग की है (Does CJ Ranjan Gogoi demanded no election in next 10 years) आखिर सच क्या है?
- FB
- TW
- Linkdin
काफ़ी सारे लोगो ने इसे गोगोई का असल ट्वीट मानते हुए इसकी अवहेलना की है। वहीं बहुत से लोग इसे शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोरोना आपदा के बीच पीएम मोदी को 10 सालों तक प्रधानमंत्री पद पर बनाए रखने की मांग की जा रही है।
वायरल पोस्ट क्या है?
वायरल पोस्ट में लिखा है कि कोरोना से हुए नुकसान को पूरा करने के लिए अगले 10 साल तक कोई चुनाव न हो, क्योंकि चुनाव में बहुत खर्चा होता है इसलिए मोदी जी ही प्रधनामंत्री रहें, क्या है आपकी राय?
क्या दावा किया जा रहा है?
दावा किया जा रहा है कि ये बयान चीफ जस्टिस ने दिया है। वहीं कुछ लोग इस पर विरोध भी जता रहे हैं।
वायरल पोस्ट पर समर्थन और विरोध दोनों-
एक और जहां लोग इस पोस्ट को जमकर शेयर कर रहे हैं और अपना समर्थन जता रहे हैं वहीं बहुत से लोगों ने इस पर विरोध भी जाहिर किया है। लोगों ने लिखा, "भारत एक लोकतांत्रिक देश है यहाँ संविधान के मुताविक सरकार जनता द्वारा पांच साल के लिए चुनी जाती है। कोरोना महामारी की आड़ में श्री रंजन गोगोई जी ने यह कहकर भारतीय संविधान व लोकतंत्र का अपमान किया है।
एक ने लिखा, सोचिए ये वही श्री रंजन गोगोई है जो अभी कुछ समय पहले तक भारत की सर्वोच्च अदालत के मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त होकर भाजपा द्वारा राज्यसभा के सांसद मनोनीत किए गये है ,इन्हे सांसद बनवाने के लिए भारत के राष्ट्रपति महोदय ने अपनी स्पेशल शक्तियों का उपयोग किया था।..."
सच क्या है?
सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहे इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट की जांच-पड़ताल के लिए हमने गूगल और ट्विटर पर सर्च किया। खोज करने पर मालुम हुआ की यह हैंडल अब उपलब्ध नहीं है। इसके बाद हमनें रंजन गोगोई का ट्विटर हैंडल भी खोजने की कोशिश की। हमें पता चला की रंजन गोगोई ट्विटर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। हालांकि गोगोई के नाम से कुछ फ़र्ज़ी एकाउंट्स ट्विटर पर मौजूद हैं। वहीं वायरल पोस्ट में दूसरा दावा कि गोगोई को बीजेपी पार्टी ने सांसद मोननीत किया भी फर्जी है वो राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए गए थे। उस समय से मामला काफी सुर्खियों में रहा।
हमनें इसके बाद "ranjan gogoi on cancelling election" जैसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर गूगल पर खोज की। ऐसा कोई बयान या लेख नहीं मिला जिसमें गोगोई ने यह या इस तरह चुनाव रद्द करने पर कुछ कहा हो। इसलिए गगोई के नाम ये दावे पूरी तरह फर्जी हैं।
हमनें कीवर्ड्स खोज की और पाया की पहले भाजपा सांसद साक्षी महाराज और बाद में अदाकारा कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ऐसे दावे किये थे। रंगोली चंदेल ने 12 अप्रैल को 2024 में होने वाले चुनाव रद्द करने और पैसे बचाने को लेकर ट्वीट किया। चंदेल का ट्विटर हैंडल फ़िलहाल सस्पेंडेड है।
ये निकला नतीजा
तो देखा आपने सोशल मीडिया पर कैसे चीफ जस्टिस के नाम झूठ फैलाया जा रहा है।