- Home
- Fact Check News
- हाथ में नवजात बच्चा संभाले पुलिस से पिटती रही मां, लॉकडाउन में धड़ाधड़ शेयर हुई दर्दनाक तस्वीर
हाथ में नवजात बच्चा संभाले पुलिस से पिटती रही मां, लॉकडाउन में धड़ाधड़ शेयर हुई दर्दनाक तस्वीर
- FB
- TW
- Linkdin
ये तस्वीर काफी इमोशनल कर देने वाली है। महिला जमीन पर बैठी है और एक पुलिसवाला उसे बेरहमी से पीट रहा है। उसके हाथ में एक बच्चा है जिसे वो मार से बचा रही है। लोग लॉकडाउन में पुलिस की ऐसी बेरहमी बताकर इस पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
वायरल पोस्ट क्या है?
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा कि, लॉकडाउन में पुलिस ने खाना मांगने निकली एक गरीब महिला को बेरहमी से पीटा। हालांकि बाद में ये पोस्ट डीलिट कर दिया।
क्या दावा किया जा रहा है?
लोगों ने इसे लॉकडाउन में पुलिस की बर्बरता बताकर शेयर करते दिखें। वहीं एक वकील साहब ने वकीलों पर हमले में ये फोटो शेयर की। वहीं एक यूजर ने बीएड अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज में इस महिला की तस्वीर को शेयर कीजिए।
सच क्या है?
इस वायरल फोटो की सच्चाई एक फेसबुक यूजर ने लिखी। फ्रैंक जोसेफ ने लिखा कि, यह फोटो बहुत वायरल हो रही है जिसके नीचे अलग-अलग तरह के कैप्शंस लिखे जा रहे हैं। कोई इसे हिंदू-मुस्लिम का रंग दे रहा है तो कोई इसे लॉक डाउन से और कुछ लोग इसे गरीबों पर पुलिस के अत्याचार से जोड़ रहे हैं। सच्चाई यह फोटो आज या कल की नहीं बल्कि 6 साल पुरानी है।
अमृतसर ट्रयूबून की खबर के मुताबिक, 28 सितंबर 2014 में अमृतसर के रिट्ज होटल के बाहर एक विकलांग भिखारी और उसकी पत्नी को दो पुलिस वालों ने उस जगह से हटाने की कोशिश की। भिखारी की पत्नी के हाथ में उसका नवजात बच्चा भी मौजूद था, मगर गुरप्रीत सिंह नाम के इस पुलिसवाले बेरहमी से दोनों को लाठियों से पीटा। मामले के सामने आते ही पंजाब पुलिस कमिश्नर ने इस पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया था।
ये निकला नतीजा
ये फोटो लॉकडाउन के समय की नहीं है। हालांकि पुलिस ने लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों के साथ मारपीट की थी।