- Home
- Fact Check News
- अफगान के पूर्व मंत्री के घर मिली शराब की बोतलें..तालिबान ने किया जब्त, क्या है इस वायरल मैसेज का सच
अफगान के पूर्व मंत्री के घर मिली शराब की बोतलें..तालिबान ने किया जब्त, क्या है इस वायरल मैसेज का सच
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल फोटो में क्या है?
दरअसल, वायरल तस्वीर एक वीडियो के स्क्रीन शॉट से ली गई है। सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ संबंधित वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि तालिबानियों की तरह दिखने वाले कुछ लोग शराब की बोतल को हाथ में लिए हुए हैं। उनके सामने शराब की बोलतों का जखीरा पड़ा हुआ है। 2 मिनट 20 सेकंड का वीडियो है। वीडियो के कई स्क्रीन शॉट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अलमारियों में रखी शराब की बोतलें तालिबान ने काबुल में पूर्व अफगान विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी के घर से जब्त की हैं। सलाहुद्दीन अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी के बेटे हैं, जो सोवियत विरोधी और तालिबान विरोधी सेनानी थे।
वीडियो के साथ लिखा है, अफगान तालिबान को अफगानिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी के घर से शराब की बोतलें बरामद करते हुए देखा जा सकता है। लेकिन क्या सच में ये वीडियो रब्बानी के घर की है। जानें क्या है वीडियो का सच।
एशियानेट न्यूज ने फेक न्यूज की पड़ताल करने के लिए गूगल के रिवर्स इमेज टूल की मदद ली। इस टूल के जरिए वीडियो के स्क्रीन शॉट को सर्च किया गया। तस्वीर को सर्च करने पर कई लिंक मिले।
एक लिंक पर क्लिक करने पर पता चला कि ये वीडियो काबुल में चेक दूतावास के गोदाम का है। तालिबान के कब्जे के बाद से काबुल में चेक दूतावास को खाली करा लिया गया था। वीडियो को 14 सितंबर को एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया था।
निष्कर्ष
वीडियो पर खुद सलाहुद्दीन रब्बानी ने रिस्पान्स किया। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा करने के बाद सलाहुद्दीन रब्बानी पाकिस्तान भाग गए थे। पूर्व अफगान सरकार के खिलाफ इसे एक झूठा प्रचार बताया गया। उन्होंने वीडियो की पुष्टि की है कि ये काबुल में चेक दूतावास के परिसर का है। न कि उनके घर का।