- Home
- Fact Check News
- पाकिस्तान की इस तस्वीर को लेकर आपसे बोला जा रहा बड़ा झूठ, जानें क्या है इस वायरल मैसेज का सच
पाकिस्तान की इस तस्वीर को लेकर आपसे बोला जा रहा बड़ा झूठ, जानें क्या है इस वायरल मैसेज का सच
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल वीडियो में क्या है?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए 17 सितंबर को अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि न्यूजीलैंड का कदम निराशाजनक था।
इसी घटना से जोड़कर इस तस्वीर को वायरल किया जा रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को ऐसे सुरक्षा दी है। एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को कैप्शन के साथ शेयर किया, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को यह सुरक्षा व्यवस्था कम लग रही है।
वायरल तस्वीर का सच क्या है?
वायरल तस्वीर का सच पता करने के लिए गूगल के रिवर्स इमेज टूल की मदद ली गई। तब पता लगा कि तस्वीर फेक दावे के साथ वायरल की जा रही है। वायरल तस्वीर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के 2019 के पाकिस्तान दौरे के दौरान ली गई है। जो दो साल पुरानी है।
वायरल तस्वीर की रिवर्स सर्चिंग की गई, तब हमें एक न्यूज वेबसाइट की लिंक मिली। खबर को 30 सितंबर 2019 को पब्लिश किया गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक, यह तस्वीर पाकिस्तान ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को सुरक्षा देने को दिखाती है।
दरअसल, मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर लाहौर में आतंकवादियों ने हमला किया था। एक दशक बाद स्टेट गेस्ट के तौर पर हमले के बाद जब श्रीलंकाई टीम पहली बार पाकिस्तान लौटी तो पाकिस्तान सरकार ने टीम की सुरक्षा कड़ी कर दी। गूगल पर श्रीलंका क्रिकेट के आधिकारिक YouTube चैनल पर भी सर्च किया गया। यहां भी एक वीडियो मिला जिसमें कई फुटेज तस्वीर से मिलते जुलते दिखे।
निष्कर्ष
वीडियो में दिख रहा है कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के तत्कालीन राष्ट्रीय टीम मैनेजर असंथा डी मेल कह रहे है कि पाकिस्तान ने जिस तरह की सुरक्षा का वादा किया था उसी तरह की सुरक्षा दी है। वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि ये अभी की तस्वीर नहीं है, बल्कि साल 2019 की है। इसे गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।