- Home
- Fact Check News
- क्या राजस्थान भी कश्मीर बन गया है, यहां भी पत्थर चल रहे हैं..जानें क्या है वायरल मैसेज का सच?
क्या राजस्थान भी कश्मीर बन गया है, यहां भी पत्थर चल रहे हैं..जानें क्या है वायरल मैसेज का सच?
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल वीडियो का सच क्या है?
वायरल वीडियो का सच पता करने के लिए इसे ध्यान से देखा गया। तब एक मिनट 17 सेकंड पर दुकानों के होर्डिंग दिखे। इनपर वेस्टर्न होजरी और साथू फर्निशिंग लिखा हुआ है। इन्हें गूगल पर सर्च करने पर पता चला कि ये दुकानें जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के लाल चौक इलाके में हैं।
फेसबुक पर इसी की वर्ड से सर्च करने पर वेस्टर्न होजरी की दुकान का पेज मिला। वहां पर भी दुकान की वही होर्डिंग दिखी। यानी दुकान जम्मू-कश्मीर की थी।
वीडियो को फिर से देखा गया तो 25 सेकेंड में दूसरी दुकान के होर्डिंग पर वास्को लिखा हुआ नजर आ रहा है। ये दुकान भी अनंतनाग के लाल चौक इलाके में है। गूगल पर सर्च करने पर जस्ट डायल वेबसाइट पर इस दुकान की एक तस्वीर मिली, जिसमें स्टोर का होर्डिंग साफ दिख रहा था।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दुकान के मालिक से भी बात की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, दुकान के मालिक ने पुष्टि की है कि वीडियो में दिख रही दुकान उन्हीं की है। दुकान के मालिक ने ये भी बताया कि ये वीडियो काफी पुराना है।
गूगल पर कुछ की वर्ड डालने पर पता चला कि वीडियो चार साल पुराना है। ये जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के लाल चौक इलाके का है। इतना ही नहीं, इस वीडियो को सितंबर 2017 में इसी दावे के साथ शेयर किया गया था।
निष्कर्ष
जयपुर में कुछ लोगों ने एक पुलिस टीम पर ईंटों से हमला किया था जिसके बाद 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अब उसी घटना से जोड़कर ये वीडियो शेयर किया जा रहा था। लेकिन ये वीडियो फेक है।
ये भी पढ़ें
नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक
HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब