- Home
- Fact Check News
- नौकरी छूटने पर महिला ने ट्रेक के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की, जानें क्या है सच?
नौकरी छूटने पर महिला ने ट्रेक के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की, जानें क्या है सच?
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की। सोशल मीडिया यूजर्स इसे कोरोना महामारी में बेरोजगारी से जोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि बेरोजगारी की वजह से महिला इतना ज्यादा तनाव में थी कि उसने खुद की जान देने का फैसला किया। कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को शेयर कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का सच कुछ और ही है। क्या कोरोना में बेरोजगार होने की वजह से परेशान होकर महिला ने जान देने की कोशिश की....?
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला ट्रेन के आगे कूदने की कोशिश कर रही है। करीब 20 सेकंड के वीडियो को महामारी से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है कि बेरोजगारी की वजह से युवाओं में तनाव है।
वायरल वीडियो की पड़ताल?
वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि ये भारत का नहीं बल्कि चीन का है। वो भी कोरोना से पहले साल 2017 का। वीडियो की पड़ताल करने के लिए उसके एक-एक फ्रेम को देखा गया।
वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि प्लेटफॉर्म के पास आने वाली ट्रेन का इंजन बुलेट ट्रेन जैसा दिखता है। इससे ये पता चला कि वीडियो इंडिया का नहीं है। फिर वीडियो से क्रीन शॉट लेकर उसे गूगल के रिवर्स इमेज टूल से सर्च किया गया। तब हमें यूट्यूब का एक लिंक मिला।
यूट्यूब के लिंक से वीडियो के बारे में पूरी जानकारी मिल गई। पूरा वीडियो 55 सेकंड का है। इसमें दिख रहा है कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद गार्ड भारतीय नहीं है। महिला भी भारतीय नहीं है। 13 मई 2017 को अपलोड किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है कि पूर्वी चीन के फुजियान प्रांत के पुतियां शहर में आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली एक महिला को रेलकर्मी ने बचाया।
निष्कर्ष
वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला की ये भारत का नहीं बल्कि चीन का है। इतना ही नहीं, वीडियो कोरोना काल से पहले का है। चीन के इस वीडियो को साल 2017 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।
ये भी पढ़ें
नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक
HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब