- Home
- Fact Check News
- ATM से तय सीमा से ज्यादा बार पैसे निकाले तो कटेंगे 173 रुपए? जानें क्या है वायरल मैसेज का सच
ATM से तय सीमा से ज्यादा बार पैसे निकाले तो कटेंगे 173 रुपए? जानें क्या है वायरल मैसेज का सच
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल मैसेज में क्या-क्या कहा गया है?
फेसबुक यूजर्स ने मैसेज का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए सरकार की आलोचना की। वायरल मैसेज में लिखा है, आप एक बार के लिए लोगों का गला क्यों नहीं काट देते? कमाई, बचत, बैंक जमा और यहां तक कि अगर आप अपना पैसा निकालना चाहते हैं तो भी टैक्स।
वायरल मैसेज का सच क्या है?
वायरल मैसेज की पड़ताल करने पर पता चला कि ये पूरी तरह से फेक है। सबसे पहले आरबीआई की गाइडलाइन की बात कर लेते हैं, जिसके मुताबिक, बैंक ग्राहकों से तय सीमा के बाद पैसे निकालता है तो प्रति लेनदेन 20 रुपए से ज्यादा शुल्क नहीं लिया जा सकता है। हर लेनदेन के लिए कुछ निजी बैंकों ने एक महीने में चार मौके दिए हैं।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने एटीएम और शाखाओं से नकद निकासी और बीएसबीडी खाताधारकों के लिए चेक बुक शुल्क के नियमों में संशोधन किया है। समाचार रिपोर्टों के अनुसार, यह 1 जुलाई, 2021 से प्रभावी होगा। लेकिन 1 जून से एटीएम लेनदेन या बैंकों में नकद लेनदेन के लिए शुल्क में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसलिए, फेसबुक का दावा गलत है।
निष्कर्ष
आरबीआई की गाइडलाइन और एसबीआई के नियमों के पड़ताल के बाद पाया गया कि वायरल पोस्ट फेक है। इस भ्रामक पोस्ट के जरिए फेक न्यूज फैलाई जा रही है।