- Home
- Fact Check News
- डेढ़ करोड़ की मर्सिडीज़ में प्रोटेस्ट करने वाले किसान की तस्वीर वायरल? FACT CHECK में जानें सच्चाई
डेढ़ करोड़ की मर्सिडीज़ में प्रोटेस्ट करने वाले किसान की तस्वीर वायरल? FACT CHECK में जानें सच्चाई
- FB
- TW
- Linkdin
तो फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर ये गाड़ी और किसान आंदोलन का कनेक्शन है? क्या वाकई ये गाड़ी करोड़ों की है ?
वायरल पोस्ट क्या है?
ट्विटर पर ये तस्वीर @nishant_india ने शेयर की जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फ़ॉलो करते हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा देश की गरीब किसान की सस्ती जीप। इस ट्वीट में जीप की तस्वीर के साथ साइड में उसकी कीमत बताती किसी वेबसाइट का इमेज भी शामिल है।
इसी तस्वीर को राजा राममोहन रॉय लाइब्रेरी फ़ाउन्डेशन के चेयरमैन कंचन गुप्ता ने भी शेयर किया।
फ़ेसबुक पेज ‘I Support Narendra Modi’ ने @nishant_india के ट्वीट का स्क्रीनशॉट डाला। इस पेज के 15 मिलियन से भी ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हैं। इस पोस्ट को डिलीट किये जाने से पहले 54 हज़ार से ज़्यादा लाइक मिल चुके थे।
फैक्ट चेक
अब हम आपको बताते हैं कि ये तस्वीर आई कहां से है। दरअसल 22 दिसंबर को ट्विटर यूज़र @iPardeepDhiman ने ये तस्वीर पोस्ट की थी। इस गाड़ी के मालिक मनप्रीत सिंह से जुड़ी जानकारी हमें इन्स्टाग्राम पर मिली। मनप्रीत ने ये तस्वीर 19 दिसंबर को पोस्ट की थी। हमें इसी जीप की और भी तस्वीरें मनप्रीत के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर मिलीं। एक तस्वीर में इसका रजिस्ट्रेशन नंबर PB 12Z 8282 भी दिखता है।
हमने सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के VAHAN पोर्टल पर जाकर इस गाड़ी के RTO डीटेल्स चेक किये। इस गाड़ी के बारे में मालूम चला कि ये फ़ोर्स मोटर्स की गोरखा SUV है। फ़ोर्स गोरखा की वेबसाइट के मुताबिक़, ये 2.6/x2 वर्ज़न की गाड़ी है जिसके दो मॉडल आते हैं। ये दोनों ही 9.75 लाख से 10 लाख के बीच मिलते हैं।
2017 में CNN न्यूज़18 ने रिपोर्ट किया था कि कलर ग्लो केरला (Color Glo Kerala) नाम के कार मोडिफ़ाई करने वाले ने फ़ोर्स गोरखा को मोडिफ़ाई करते हुए उसे मर्सिडीज़ G वैगन की शक्ल दे दी थी। CNN की इस रिपोर्ट के मुताबिक़ उस वक़्त इसका खर्च 8.5 लाख रुपये आया था।
मनप्रीत सिंह आनंदपुर के रहने वाले हैं. वो अपना बिज़नेस चलाते हैं और उनके परिवार वाले किसान हैं। उन्होंने कहा, “हर तरह के लोग किसानों के समर्थन में खड़े हैं। वायरल हो रही तस्वीर में दिखने वाली कार मेरी है। ये मर्सिडीज़ G-क्लास की तरह दिखती है। मैं छिपा नहीं रहा क्योंकि मैं भी टैक्स देने वाला आम शख्स हूं। ये काफ़ी बुरा है कि मेरी कार की तस्वीर किसानों के प्रदर्शन को बदनाम करने के लिए इस्तेमाल की जा रही है। ये ऑनलाइन हमले मेरे और किसानों के हौसलों को पस्त नहीं कर सकेंगे।”
ये निकला नतीजा
कुल मिलाकर, मोडिफ़ाई की गयी फ़ोर्स मोटर्स की गोरखा गाड़ी की तस्वीर किसानों को ‘अमीर’ दिखाने के लिए इस्तेमाल की गयी। ये कहा गया कि इस प्रदर्शन में शामिल लोग ‘किसान नहीं हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी फर्जी खबरें और दावे जमकर किए जा रहे हैं।