क्या 26 जनवरी को ऐसी भव्य होगी किसान आंदोलन परेड? FACT CHECK में जानें इस वायरल वीडियो का सच
First Published Jan 17, 2021, 3:25 PM IST
फैक्ट चेक डेस्क. Farmers Parade: पूरे दो महीने से नए कृषि बिलों के खिलाफ किसान प्रोटेस्ट कर रहे हैं। किसानों का ये अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन हैं जिसमें लोग पूरे परिवार सहित सड़कों पर बैठे हैं। सोशल मीडिया पर भी आंदोलन से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस बीच 26 जनवरी को किसान आंदोलन की परेड होने का दावा किया जा रहा है। लाइटों से सजे ट्रैक्टरों की परेड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे किसान आंदोलन से जोड़ते हुए दावा कर रहे हैं कि यह 26 जनवरी को होने वाले किसान परेड की तैयारी का वीडियो है।

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर वीडियो का सच क्या है? क्या वाकई इस बार 26 जनवरी की परेड में किसान आंदोलन शामिल रहेगा?

वायरल पोस्ट क्या है?
सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि फेसबुक यूजर पर एक वीडियो वायरल है। इसे Anish Jain नाम के यूजर ने शेयर किया, पोस्ट करते हुए दावा किया गया: ‘26 जनवरी परेड की तैयारी पूरी हो चुकी है। जय किसान।’

फैक्ट चेक
वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने हमने वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट्स रिवर्स इमेज करके सर्च किया। गूगल करने पर यह वीडियो Delta Agribusiness नाम के एक फेसबुक पेज पर 16 दिसंबर 2020 को पोस्टेड मिला। पोस्ट में इसे आयरलैंड की ट्रैक्टर क्रिसमस परेड का बताया गया था।

कीवर्ड्स के साथ ढूंढ़ने पर हमें आयरलैंड की इस रैली के वीडियो और तस्वीरें कई और वेबसाइट्स पर मिलीं। farmersjournal.ie के अनुसार, यह एक सालाना रैली है, जिसे हर वर्ष क्रिसमस के दौरान निकाला जाता है। इस वर्ष कोरोना वायरस रिस्ट्रिक्शन्स की वजह से इस रैली को क्रिसमस से पहले ही निकाला गया और इसके वीडियो को लोगों के लिए ऑनलाइन रिलीज किया गया।

ये निकला नतीजा
जांच-पड़ताल में ये साफ हो गया कि, ये वीडियो भारत का नहीं, बल्कि आयरलैंड का है, जहां क्रिसमस के मौके पर इस परेड का आयोजन किया गया था। इस वीडियो का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है। किसान आंदोलन से जुड़ी कोई परेड 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2021 को नहीं होने वाली है।
Today's Poll
एक अभिभावक के तौर पर आप अपने बच्चों के लिए कौन सी क्लास का ऑनलाइन एजुकेशनल कॉन्टेन्ट देखना पसंद करते हैं?