- Home
- Fact Check News
- अच्छे दिन का मजाक बना धड़ल्ले से शेयर हुआ मुंबई गोलीकांड का Video, जांच में सच निकला कुछ और
अच्छे दिन का मजाक बना धड़ल्ले से शेयर हुआ मुंबई गोलीकांड का Video, जांच में सच निकला कुछ और
- FB
- TW
- Linkdin
शायद आपने भी अपने व्हाट्सएप पर शूटआउट एट डोंगरी का ये वीडियो देखा होगा। इसमें कुछ लोग पहले बात करते नजर आए गोलियां चलने लगी।
कुछ लोगों ने मिलकर दो शख्स को गोलियों से भून दिया और गन लहराते हुए वहां से चले गए। इस दौरान आसपास भगदड़ मच गई लेकिन कोई दोनों की मदद के लिए नहीं आया।
वीडियो को अच्छे दिन का उदाहरण देकर शेयर किया गया। मोदी विरोधियों ने लिखा कि मोदी सरकार में अपराधी ऐसे बेलगाम हो गए हैं। उन्हें किसी कानून का डर नहीं है।
यहां तक कि फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या कोई बता सकता है कि ये घटना कहां की है? और ये कब हुई है?
जब इस वीडियो की जांच की गई तो स्टोरी कुछ और ही निकली। जिस वीडियो को मोदी सरकार में बढ़े अपराध की कहानी बताकर शेयर किया गया, वो असल में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्माया गया हिस्सा निकला।
गोवा न्यूज हब ने 7 फरवरी को ही इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि इसे ओरिजनल वीडियो बताकर शेयर किया जा रहा है जबकि ये फिल्म शूटिंग का हिस्सा है।