- Home
- Fact Check News
- निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन’ रखा गया? Fact Check में जानें इस दावे का सच
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन’ रखा गया? Fact Check में जानें इस दावे का सच
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल पोस्ट क्या है?
फेसबुक यूजर डीएल बर्मन ने एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, “भारतीय रेलवे ने हज़रत निज़ामुद्दीन का नाम बदलकर ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन ‘ कर दिया है।”
फैक्ट चेक
अपनी जांच शुरू करते हुए, हमने सबसे पहले गूगल ओपन सर्च के माध्यम से यह जानने की कोशिश की कि क्या दिल्ली में हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। काफी देर तक खोज के बाद भी हमें इस दावे को साबित करने वाले किसी भी मीडिया संगठन द्वारा प्रकाशित कोई भी खबर नहीं मिली।
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का कोड ‘NZM’ है और यह उत्तरी रेलवे के ज़ोन में आता है।
हमने वायरल दावे से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्तरी रेलवे (नॉर्दर्न रेलवे) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगालना शुरू किया, लेकिन हमें वायरल पोस्ट को सही साबित करती हुई कोई खबर नहीं मिली।
उत्तरी रेलवे के के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) दीपक कुमार ने बताया कि वायरल पोस्ट फर्जी है। हमने इससे पहले भी ऐसी अफवाहों का खंडन किया है।
ये निकला नतीजा
पड़ताल से साफ है कि निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला गया है। वायरल दावा पूरी तरह फ़र्ज़ी है।