- Home
- Fact Check News
- Fact Check: भारत ने पैंगोंग झील में तैनात किया है अंडरवॉटर हेलीकॉप्टर? वायरल तस्वीर का सच है कुछ और
Fact Check: भारत ने पैंगोंग झील में तैनात किया है अंडरवॉटर हेलीकॉप्टर? वायरल तस्वीर का सच है कुछ और
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल पोस्ट क्या है?
वायरल तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना ने चीनी पनडुब्बियों पर नजर रखने के लिए पैंगोंग झील के अंदर अपाचे हेलीकॉप्टर तैनात किया है। भारत चीन सीमा विवाद के मद्देनजर लोग इस फोटो को भारी तादाद में शेयर कर रहे हैं।
क्या दावा किया जा रहा है?
दावे में कहा जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर चीनी पनडुब्बियों का पता तो लगा ही सकते हैं, उन्हें नष्ट भी कर सकते हैं।
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर यही तस्वीर हमें “picuki.com ” नामक वेबसाइट पर मिली। यहां तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'जॉर्डन के अकाबा मिलिट्री म्यूजिमय की शानदार तस्वीरें! यह है ‘बेल एएच—1 कोबरा अटैक हेलीकॉप्टर’ डाइविंग पसंद करने वाले अपने दोस्तों को यहां टैग करें। यहां और भी कई पुराने मिलिट्री वाहन हैं।'
इस जानकारी के आधार पर हमने इंटरनेट पर कीवर्ड सर्च किया। हमें पता लगा कि बीते साल 24 जुलाई, 2019 को जॉर्डन के पहले मिलिट्री म्यूजियम का उद्घाटन हुआ था। इस म्यूजियम में सेना के पुराने टैंकर और हेलीकॉप्टर वगैरह पानी की सतह से 28 मीटर नीचे रखे हुए हैं। पानी में डूबे इस म्यूजियम के अंदर रखे सैन्य साजो-सामान के साथ पर्यटक अक्सर तस्वीरें खिंचवाते रहते हैं, जिन्हें यहां देखा जा सकता है।
कुछ वक्त पहले एरिजोना झील के ऊपर उड़ान भरते अमेरिकी हेलीकॉप्टरों के वीडियो को भी भारतीय एयर फोर्स द्वारा पैंगोंग झील में तैनात किए गए अपाचे हेलीकॉप्टर बताकर वायरल कर दिया गया था। वो खबरें भी फर्जी निकली थीं। मीडिया में आई खबरों के अनुसार भारतीय वायु सेना ने लद्दाख में अपाचे हेलीकॉप्टर की तैनाती की थी। पिछले दिनों खबर आई थी कि अमेरिकी कंपनी बोइंग ने भारत को 22 में से अंतिम पांच अपाचे हेलीकॉप्टर सौंप दिए हैं।
ये निकला नतीजा
कुल मिलाकर यह स्पष्ट है कि भारत ने पैंगोंग झील के अंदर अपाचे हेलीकॉप्टर तैनात नहीं किए हैं। वायरल दावे के साथ जो तस्वीर शेयर की जा रही है, वह जॉर्डन स्थित मिलिट्री म्यूजियम की है, जिसका उद्घाटन पिछले साल हुआ था।