- Home
- Fact Check News
- Fact Check: क्या दुबई एयरपोर्ट का है क्रिसमस ट्री की शेप में सजी हवाई पट्टी का ये नजरा, जानें सच
Fact Check: क्या दुबई एयरपोर्ट का है क्रिसमस ट्री की शेप में सजी हवाई पट्टी का ये नजरा, जानें सच
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल पोस्ट क्या है?
फेसबुक पर यह तस्वीर Ahmad Rasheed नामक यूजर ने साझा की है और अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है: दुबई एयरपोर्ट का रनवे क्रिसमस ट्री की शेप में सजाया गया है।
फैक्ट चेक
फैक्ट चेकिंग के लिए सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। फिर हमें शैनन एयरपोर्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। 15 दिसंबर को किए गए इस ट्वीट में वायरल तस्वीर भी मौजूद है। ट्वीट में शैनन एयरपोर्ट के फेस्टिव कैम्पेन लॉन्च करने की जानकारी दी गई है।
इसी ट्वीट में शैनन एयरपोर्ट की वेबसाइट पर इस कैम्पेन के बारे में पब्लिश हुए आर्टिकल का लिंक भी दिया गया है। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के अनुसार, यह कैम्पेन क्रिसमस के मद्देनजर शुरू किया गया है और हवाई पट्टी को क्रिसमस ट्री के रूप में इमेजिन किया गया है।
शैनन ग्रुप के अनुसार, आयरलैंड में कोरोनावायरस के चलते लोगों के लिए यह साल मुश्किल रहा है, लिहाजा अब हम चाहते हैं कि सांता को इस अंदाज में वेलकम किया जाए। शैनन एयरपोर्ट कम्युनिकेशंस हैड नंदी ओ सुलिवन ने भी पुष्टि की कि वायरल तस्वीर दुबई एयरपोर्ट की नहीं, बल्कि शैनन एयरपोर्ट के लिए क्रिसमस कैम्पेन के तहत किया गया आर्टिस्टिक विजुअलाइजेशन है।
ये निकला नतीजा
वायरल पोस्ट में दिख रही क्रिसमस ट्री की शेप में सजी हवाई पट्टी दुबई एयरपोर्ट की नहीं है। वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है। (Demo Pic)