- Home
- Fact Check News
- एकदम मुफ्त मिल रहा है JIO 349 रु. का रिचार्ज? वायरल हो रहे इस मैसेज से रहें सावधान
एकदम मुफ्त मिल रहा है JIO 349 रु. का रिचार्ज? वायरल हो रहे इस मैसेज से रहें सावधान
- FB
- TW
- Linkdin
जियो के मुफ्त रिचार्ज को लेकर सोशल मीडिया पर पहले भी फेक मैसेज वायरल हो चुके हैं। इस बार फिर से जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है।
वायरल पोस्ट क्या है ?
फेसबुक यूजर शुभम ने 18 अगस्त को एक इमेज को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘Jio ऑफर 2020 में मुकेश अंबानी दुनिया के 6th सबसे धनि व्यक्ति बनने की ख़ुशी में नीता अंबानी ने 99 हजार Jio यूजर को 349 का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है तो अभी निचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करे।’
इससे पहले भी ये खबर वायरल हुई थी। तब दावा किया गया था कि, Jio ऑफर 2020 में मुकेश अंबानी दुनिया के 6th सबसे धनी व्यक्ति बनने की खुशी में नीता अंबानी ने 99 हजार Jio यूजर को 349 का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है।
फैक्ट चेक
रिलायंस जियो की ओर से इस प्रकार का कोई भी ऑफर नहीं दिया जा रहा है। इसकी पुष्टि हमने कंपनी की वेबसाइट और संबंधित अधिकारियों से की। कंपनी की वेबसाइट पर या कहीं मोबाइल रिचार्ज एप में इस अॉफर की जानकारी मौजूद नहीं है।
Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे किसी भी ऑफर की जानकारी नहीं है। रिचार्ज करने की असली लिंक वायरल मैसेज के साथ शेयर की जा रही लिंक से बिल्कुल अलग है।
349 रुपए वाला रिचार्ज मुफ्त में दिए जाने वाले मैसेज को लेकर रिलायंस जियो कंपनी ने मीडिया से कहा - हम समय-समय पर ग्राहकों को एसएमएस और फोन के जरिए कुछ वेबसाइट्स द्वारा किए जाने वाले भ्रामक दावों से आगाह करते रहते हैं। यह मैसेज भी पूरी तरह गलत और भ्रामक है। हम आपके माध्यम से अपने ग्राहकों से कहना चाहते हैं कि इस तरह के फर्जी प्रॉपेगैंडा का शिकार न बनें।
ये निकला नतीजा
पड़ताल में जियो के नाम वायरल मैसेज फर्जी निकला। कंपनी ने फ्री रिचार्ज का ऐसा कोई ऑफर नहीं निकाला है।