- Home
- Fact Check News
- हाथ में डंडा लिए कौन है JNU ATTACK में शामिल नकाबपोश लड़की? पहचान को लेकर हो रहा बवाल
हाथ में डंडा लिए कौन है JNU ATTACK में शामिल नकाबपोश लड़की? पहचान को लेकर हो रहा बवाल
नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में रविवार शाम को नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर हमला कर दिया। इस हमले के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जेएनयू के परिसर में घुसने वाले गैंग में ये लड़की मुंह पर नकाब बांधे और हाथ में तलवार या डंडा जैसा हथियार लिए खड़ी नजर आ रही है। #JNUAttack में शामिल इस नकाबपोश लड़की पर लगातार लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ये लड़की कौन है? ट्विटर, फेसबुक पर लोग लड़की की पहचान को लेकर तरह-तरह के दावे भी कर रहे हैं।
| Published : Jan 06 2020, 11:04 AM IST / Updated: Jan 06 2020, 11:22 AM IST
हाथ में डंडा लिए कौन है JNU ATTACK में शामिल नकाबपोश लड़की? पहचान को लेकर हो रहा बवाल
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
इस हमले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें हमलावारों के साथ एक लड़की मुंह पर नकाब बांधे हाथ में तलवार लेकर छात्रों को पीटने के लिए आगे बढ़ रही है।
27
कॉलेज की लड़कियां उस पर सवाल उठाती नजर आ रही है, वो वीडियो में कह रही हैं कि ये नकाबपोश लड़की खुद को जेएनयू स्टूडेंट बता रही है लेकिन ये यहां की नहीं है। ये अटैकर है।
37
इसके अलावा फेसबुक और ट्विटर पर लोग लड़की की पहचान बताते नजर आए। कुछ ने कहा कि, ये लड़की एबीवीपी की सदस्य है, तो कुछ ने इसे बीजेपी कार्यकर्ता कहा। हालांकि इन दावों को लेकर अभी कन्फयूजन ही है। ये सभी दावे झूठे भी हो सकते हैं।
47
ट्विटर पर एक यूजर ने इस नकाबपोश लड़की का नाम भी बताया और कहा कि वह एबीवीपी की सदस्य है। इस लड़की से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
57
इन लोगों ने कैंपस में मौजूद कारों को भी निशाना बनाया और हॉस्टल में भी तोड़फोड़ की। जेएनयू के प्रोफेसर अतुल सूद ने बताया कि इन हमलावरों ने हॉस्टल पर पत्थरबाजी की और यूनिवर्सिटी की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। हॉस्टल में घुसकर बच्चों को पीटा गया और तोड़फोड़ की गई।
67
जेएनयू में हमले के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं इसमें छात्रों और शिक्षकों को बेरहमी से पीटा गया है। हाथों में लाठी, लोहे की रॉड और तलवारें लेकर हमलावर छात्रों पर टूट पड़े थे।
77
JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष हमले में बुरी तरह घायल हो गईं। इसके साथ-साथ 40 से ज्यादा छात्र और शिक्षक हमले में घायल हुए हैं। घायलों में 30 छात्र जबकि 12 शिक्षक शामिल हैं। इनसे में 20 छात्रों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे लगभग 50 की संख्या में नकाबपोश गुंडे जेएनयू कैंपस में में घुस आए और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया।