- Home
- Fact Check News
- गुस्से में आकर किसानों ने फूंक डाला जियो मोबाइल टॉवर? फैक्ट चेक में जानें इस वायरल वीडियो का सच
गुस्से में आकर किसानों ने फूंक डाला जियो मोबाइल टॉवर? फैक्ट चेक में जानें इस वायरल वीडियो का सच
- FB
- TW
- Linkdin
लोगों का दावा है कि गुस्से में आकर किसानों ने जियो टावर को आग लगा दी है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो का सच क्या है?
वायरल पोस्ट क्या है?
यूज़र्स इस वीडियो को किसान प्रदर्शन से जोड़कर शेयर कर रहे हैं। 29 दिसम्बर, 2020 को किसान आंदोलन के चलते गुस्साए किसानों ने पंजाब के 1500 जियो मोबाइल टॉवर में तोड़फोड़ की थी। फ़ेसबुक पेज ‘किसान एकता मोर्चा’ ने ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया है। आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 14 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।
ट्विटर पर ये वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है। आर्टिकल लिखे जाने तक इसे 5,600 बार गया है।
फ़ैक्ट-चेक
ये वीडियो हाल का नहीं हो सकता क्योंकि ये एक टिकटॉक वीडियो है। केंद्र सरकार ने जून 2020 में टिकटॉक पर बैन लगा दिया था। तबसे भारतीय यूज़र टिकटॉक ऐप यूज़ नहीं कर सकते हैं। ऐसे में टिक टॉक पर वायरल वीडियो का पुराना होने की संभावना ज्यादा हैं।
टिकटॉक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप है। भारत में इसका इस्तेमाल 20 करोड़ से ज्यादा लोग करते थे। इस ऐप के जरिए तमाम छोटे कलाकारों को भी पहचान मिली। कई कलाकारों ने भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदम का साथ का विरोध किया था।
वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर 28 जून 2017 की अमर उजाला की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में इस घटना को देहरादून की बताया गया है। इस रिपोर्ट में टॉवर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, “जीएमएस रोड स्थित अंकितपुरम निवासी शक्ति कुमार मेहता के घर की छत पर शॉर्ट सर्किट से मोबाइल टावर में आग लग गई थी। लोगों ने इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी। मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों की मदद से आग बुझाई गई।
ये निकला नतीजा
इस तरह, जून 2017 में देहरादून के एक मोबाइल टॉवर में लगी आग का वीडियो हाल के किसान प्रदर्शनों से जोड़कर शेयर किया गया। वीडियो के साथ ये झूठा दावा किया गया कि किसानों ने जियो के मोबाइल टावर में आग लगा दी है।