- Home
- Fact Check News
- लाखों में वायरल हुई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आपत्तिजनक तस्वीरें...लेकिन सच्चाई है दिखावे के बिल्कुल उलट
लाखों में वायरल हुई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आपत्तिजनक तस्वीरें...लेकिन सच्चाई है दिखावे के बिल्कुल उलट
फैक्ट चेक डेस्क. Mahatma Gandhi Fake Images: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं। देश की आजादी में राष्ट्रपिता (Father OF Nation) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राष्ट्रपिता के महात्मा गांधी के मोटिवेशनल कोट्स (Mahatma Gandhi Motivation Quotes) हो या उनके जीवन से जुड़ी बातें युवाओं को काफी प्रभावित करती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी शेयर की जाती रही हैं। बीते कुछ दिनों से फेसबुक पर बापू (Bapu) की एक महिला के साथ फोटो जमकर शेयर की जा रही है। आपत्तिजनक कैंप्शन के साथ तस्वीर को लोग वायरल कर रहे हैं लेकिन इसकी सच्चाई हम आपको बताएंगे। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं इन तस्वीरों का पूरा सच।
फैक्ट चेक में आइए जानते हैं इन तस्वीरों का पूरा सच-
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी की इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि महात्मा गांधी एक महिला के साथ हैं और दोनों एक-दूसरे के बेहद नजदीक मौजूद हैं। उनके चेहरे बेहद पास हैं। गांधी जी की नाक महिला की नाक से छू रही है। वे दोनों ही मुस्करा रहे हैं। इस तस्वीर के जरिये महात्मा गांधी की शख्सियत पर टिप्पणी की जा रही है।
वायरल पोस्ट क्या है?
दावा- एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, "गांधी जी के दांत नहीं थे तब" ट्विटर पर एक यूजर संजय गुप्ता ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'चमचों तुम्हारे राष्ट्रपिता कर क्या रहे हैं'
इस ट्वीट के कमेंट सेक्शन में लोग गांधी जी के लिए आपत्तिजनक बातें भी लिख रहे हैं। इस फर्जी पोस्ट को अभी तक तकरीबन 200 बार लाइक किया जा चुका है। लोग तस्वीर को असली समझ कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ये फोटो पहले भी वायरल हो चुकी है?
सच क्या है? पाया कि यह तस्वीर फर्जी है। असली तस्वीर में गांधी जी पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ बैठे दिख रहे हैं। तस्वीर को इंटरनेट पर खोजने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई। असली तस्वीर हमें न्यूज़ एजेंसी Associated Press की वेबसाइट पर मिली। असली तस्वीर में गांधी जी को जवाहरलाल नेहरू के साथ हंसते हुए कुछ बातचीत करते देखा जा सकता है। साथ में जवाहरलाल नेहरू की बहन विजय लक्ष्मी पंडित भी नजर आ रही हैं।
वायरल पोस्ट 2
दावा- एक और तस्वीर काफी वायरल की गई थी जिसमें गांधी को महिला के साथ नाचते दिखाया गया है। दावा किया जा रहा है कि गांधी महिला के साथ नजदीकियां बनाने में मशगूल रहते थे।
सच क्या है? महात्मा गांधी की यह डांस करती हुई फेक तस्वीर खूब वायरल हुई थी, दरअसल यह गांधी जी नहीं हैं बल्कि यह तस्वीर एक ऑस्ट्रेलियन ऐक्टर हैं। फोटो में गांधी जी की मसल्स दिख रही है और गांधी जी के चप्पलों से इस तस्वीर की असलियत को बखूबी समझा जा सकता है।
वायरल पोस्ट 3
दावा- एक तस्वीर में महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे के साथ दर्शाया जा रहा है। दावा किया जाता है कि गोडसे सीधा गांधी को गोली मारने पहुंचे और ये तभी की तस्वीर है।
सच क्या है? नाथूराम गोडसे के हाथ में बंदूक लिए यह फेक तस्वीर आपने जरूर देखी होगी। दरअसल यह नाइन आवर्स टु राम फिल्म का एक दृश्य था।
सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी के नाम बहुत से MEEMS और फेक कोट्स भी वायरल होते रहे हैं। ऐसे सैकड़ों मीम्स और जोक्स राष्ट्रपिता के नाम शेयर किए जाते हैं जो पूरी तरह फर्जी हैं।
ये निकला नतीजा
ये फर्जी तस्वीर कई सालों से सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है। कई बार इन तस्वीरों को फर्जी बताते हुए खबर भी प्रकाशित की जा चुकी हैं।