- Home
- Fact Check News
- बुर्का पहन लॉकडाउन में शॉपिंग कर रही मुस्लिम महिलाएं, जान लीजिए वायरल फोटो का पाकिस्तानी कनेक्शन
बुर्का पहन लॉकडाउन में शॉपिंग कर रही मुस्लिम महिलाएं, जान लीजिए वायरल फोटो का पाकिस्तानी कनेक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
बुकस्टोर है वह दुकान
जिस दुकान में महिलाओं के जाने का दावा किया जा रहा है, गूगल मैप के मुताबिक वह कराची के कमर्शियल इलाके में स्थित एक बुक स्टोर है। यह डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में है। तारिक बुक स्टोर नाम की इस दुकान के पास ही हॉट एंड स्पाइसी भी है। ये दोनों जगह खड्डा मार्केट में स्थित है।
कहां किया गया वीडियो रिकॉर्ड
गूगल स्ट्रीट व्यू से इसकी जानकारी मिल जाती है कि यह वीडियो कहां रिकॉर्ड किया गया। वीडियो में दिखाई पड़ रहा है - हॉट एंड स्पाइसी रेस्तरां, ऐरोसॉफ्ट बोर्ड, जेन एकेडमी का बोर्ड और स्ट्रीट लाइट।
2015 का है वीडियो
यह वीडियो साल 2015 का है। फेसबुक पर खड्डा मार्केट के नाम से सर्च करने पर यह वीडियो दिखाई पड़ता है। पाकिस्तान के कराची के रहने वाले जिब्रान वाघानी नाम के शख्स ने 13 जून, 2015 को यह वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था। इसे 1.8 लाख बार देखा गया था और 5000 बार शेयर किया गया था। वीडियो पोस्ट करते हुए वाघानी ने लिखा था - खड्डा मार्केट में FIA की रेड।
भाग रही हैं सेक्स वर्कर्स
एक यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को अपलोड करते हुए बताया कि कराची में FIA (फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की एक रेड के बाद सेक्स वर्कर्स भागती दिखाई पड़ रही हैं। इसे वीडियो शेयरिंग एप्लिकेशन डेली मोशन ने अपलोड किया है।
झूठा दावा
इस तरह फेक न्यूज फैलाने वालों ने 5 साल पुराने पाकिस्तान के वीडियो का इस्तेमाल यह प्रचार करने के लिए किया कि मुस्लिम महिलाएं लॉकडाउन में बुर्का पहन कर खरीददारी करने निकली हैं, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।