- Home
- Fact Check News
- Fact Check: अगर आधार कार्ड से लिंक न करवाया Pan Card तो भरना पड़ेगा 10 हजार का जुर्माना? जानें सच्चाई
Fact Check: अगर आधार कार्ड से लिंक न करवाया Pan Card तो भरना पड़ेगा 10 हजार का जुर्माना? जानें सच्चाई
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल पोस्ट क्या है?
ट्विटर यूजर Fukkard ने यह पोस्ट शेयर की है, जिसमें अंग्रेजी में लिखे टेक्स्ट का हिंदी अनुवाद है: पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका पैन इनवैलिड हो जाएगा। इसके अलावा आप पर 10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
इस पोस्ट को फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है।
फेक चेक (Fake Check)
वायरल पोस्ट की पड़ताल करनी शुरू की। हमने इंटरनेट पर पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख के बारे में सर्च किया। हमें ऐसी बहुत-सी मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 बताई गई थी। हालांकि 31 मार्च की देर शाम केंद्र सरकार ने आखिरी तारीख को बढ़ा कर 30 जून 2021 करने का ऐलान किया। इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
इसके बाद हमने यह पता करने की कोशिश की कि अगर पैन को आधार से लिंक न किया जाए, तो क्या पैन इनवैलिड हो जाएगा। हमें ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें यह बताया गया है कि पैन को आधार से लिंक न करने की स्थिति में पैन इनऑपरेटिव या इनवैलिड हो जाएगा। यानी कि इसके बाद जिस भी वित्तीय ट्रांजेक्शन में पैन की जरूरत होती है, यूजर वह ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएगा।
1 हजार जुर्माना देना होगा
अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने अब यह पता लगाने की कोशिश की कि पैन को आधार से लिंक न कर पाने की स्थिति में कितना जुर्माना देना होगा। वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि 10, 000 रुपए जुर्माना चुकाना होगा, जबकि यह सही नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 मार्च को ही लोकसभा में वित्तीय बिल 2021 पास किया गया है, जिसके तहत इनकम टैक्स एक्ट 1961 में सेक्शन 234H जोड़ा गया है। इसके अनुसार, अगर कोई व्यक्ति निर्धारित समय सीमा के बीच पैन को आधार से लिंक नहीं करता है तो उससे अधिकतम 1, 000 रुपए जुर्माना वसूला जा सकता है। पहले यह नया कानून 1 अप्रैल से लागू होना था, लेकिन डेडलाइन बढ़ने के बाद फिलहाल यह लागू नहीं होगा। आपको बता दें कि अगर पैन आधार से लिंक नहीं होगा तो न तो आप बैंक में खाता खुलवा सकेंगे और न ही 50000 रुपए से ज्यादा की बैंक ट्रांजेक्शन कर सकेंगें। इन दोनों ही कामों के लिए पैन जरूरी है।
(फाइल फोटो)
हालांकि इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 272B के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सेक्शन 139A के प्रावधानों का पालन करने में विफल रहता है, तो असेसिंग ऑफिसर जुर्माने के रूप में दस हजार रुपये का भुगतान करने के निर्देश दे सकता है। सेक्शन 139A पैन को आधार से लिंक करने संबंधित नहीं है। यह सैक्शन बताता है कि पैन क्या है और किसे पैन लेने की जरूरत होती है। नए नियमों के अनुसार पैन के लिए आवेदन करने या आईटीआर भरने के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य है।
ये निकला नतीजा
पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च की देर शाम आए निर्देशानुसार 30 जून 2021 तक बढ़ा दी गई है, लेकिन ऐसा न करने की स्थिति में जुर्माना 10, 000 रुपए नहीं बल्कि 1000 रुपए है। वायरल पोस्ट भ्रामक है।