- Home
- Fact Check News
- FACT CHECK: क्या पीएम मोदी के आने पर रकाबगंज गुरुद्वारे में हटाया गया कालीन? जानें वायरल तस्वीर का सच
FACT CHECK: क्या पीएम मोदी के आने पर रकाबगंज गुरुद्वारे में हटाया गया कालीन? जानें वायरल तस्वीर का सच
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम मोदी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है। हालांकि वायरल दावे से उलट तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही है।
वायरल पोस्ट क्या है?
फेसबुक पर वायरल इस पोस्ट के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “गुरुद्वारा रकाबगंज समिति ने पीएम मोदी की यात्रा के लिए कालीन को हटा दिया, ताकि उन्हें ठंडे फर्श पर चलना पड़े। वे पहले कभी इस तरह अपमानित नहीं हुए होंगे।”
फैक्ट चेक
पड़ताल के लिए इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया। सर्च के दौरान हमें यह तस्वीर न्यूज़ एजेंसी ANI के एक ट्वीट में मिली।
हमें न्यूज़ एजेंसी ANI पर पीएम मोदी की इस विजिट का एक वीडियो भी मिला। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री गुरूद्वारे में घुसने के लिए जहां चल रहे थे, वहीँ एक कालीन भी बिछा हुआ था। मगर प्रधानमंत्री मोदी स्वेच्छा से कालीन पर न चलकर फर्श पर चलके गुरुद्वारे के अंदर गए थे।
वीडियो के स्क्रीनशॉट और वायरल फोटो की तुलना करने पर भी साफ़ देखा जा सकता है कि जहाँ प्रधानमंत्री मोदी चल रहे थे, वहां कालीन मौजूद था।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने भी दावा गलत बताया। रकाबगंज गुरुद्वारे के एडमिन मैनेजर गुरदीप सिंह ने बताया, “यह आरोप गलत है। गुरुद्वारे के अंदर जाने के रास्ते में एक कालीन बिछा है, जिसके दोनों तरफ काफी खाली जगह है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी खाली जगह पर चल कर गुरुद्वारे के अंदर गए थे।”
ये निकला नतीजा
पड़ताल में पाया कि यह दावा सही नहीं है। यह तस्वीर जहाँ की है वहां कालीन मौजूद था मगर प्रधानमंत्री मोदी स्वेच्छा से कालीन पर न चलकर फर्श पर चलके गुरुद्वारे के अंदर गए थे। गुरुद्वारा रकाबगंज ने भी इस दावे का खंडन किया है। यानी ये बात साफ है कि गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में संगमरमर के फर्श पर नंगे पैर चलते प्रधानमंत्री मोदी की फोटो के साथ ये कह कर भ्रम फैलाया जा रहा है कि उनके आने पर गुरुद्वारा प्रबंधन ने कालीन हटवा दिया था।