- Home
- Fact Check News
- क्या गणतंत्र दिवस 2021 के मुख्य अतिथि होंगे सूरीनाम के राष्ट्रपति? FAKE CHECK में वायरल दावा निकला झूठा
क्या गणतंत्र दिवस 2021 के मुख्य अतिथि होंगे सूरीनाम के राष्ट्रपति? FAKE CHECK में वायरल दावा निकला झूठा
- FB
- TW
- Linkdin
एक फोटो कोलाज तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले चीफ गेस्ट का दावा किया जा रहा है। हालांकि मीडिया में ऐसी कोई खबर नहीं है इसलिए इस पोस्ट के फर्जी होने की संदेह होता है।
वायरल पोस्ट क्या है?
कई फेसबुक पोस्ट पर ये दावा वायरल है। विवेक पांडेय नाम के एक ऐसे ही फेसबुक यूजर ने अपनी पोस्ट में तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है, जिसपर लिखा है, ‘गणतंत्र दिवस 2021 के अवसर पर सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी होंगे मुख्य अतिथि।’
फैक्ट चेकिंग
सबसे पहले जरूरी कीवर्ड्स की मदद से इस दावे को इंटरनेट पर खंगाला। हमने यह जानने की कोशिश की कि इस बार गणतंत्र दिवस पर किस विदेशी नेता को मुख्य अतिथि बनाया गया है। हमें 15 जनवरी 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 5 दशकों से अधिक समय के बीच यह पहला मौका होगा, जब इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि नहीं होगा। इस रिपोर्ट में विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी की गई जानकारी के आधार पर यह बात बताई गई है। इस रिपोर्ट को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
भारत की प्रमुख एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में भी विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि नहीं होगा।
ये निकला नतीजा
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि नहीं होगा। सूरीनाम के राष्ट्रपति को समारोह का मुख्य अतिथि बनाए जाने का दावा गलत है।