- Home
- Fact Check News
- FACT CHECK: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अंबानी ने दिया 555 का मुफ्त रीचार्ज? जानें वायरल मैसेजा का सच
FACT CHECK: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अंबानी ने दिया 555 का मुफ्त रीचार्ज? जानें वायरल मैसेजा का सच
फैक्ट चेक डेस्क. कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। स्कूल-कॉलेज बंद हैं। ऐसे में बच्चों का मोबाइल डेटा रिचॉर्ज का खर्चा काफी बढ़ गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर मुफ्त जियो रिचार्ज को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मुकेश अंबानी 10 लाख जियो यूजर्स को 555 रुपए का तीन महीने वाला रीचार्ज मुफ्त दे रहे हैं। वायरल पोस्ट के साथ एक लिंक दिया गया है और कहा गया है कि मुफ्त रीचार्ज पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि सच क्या है?
| Published : Nov 27 2020, 05:45 PM IST / Updated: Nov 27 2020, 06:01 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल पोस्ट क्या है?
फेसबुक यूजर Ankush Ankush Patel ने यह पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है— Coronavirus की वजह से बच्चों के Online पढ़ाई के लिए मुकेश अंबानी ने 1 Million Jio यूजर को ₹ 555 का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है तो अभी निचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करे। मैंने फ्री रिचार्ज पाया, आप भी कर सकते हो।
नोट:- नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करें
👉🏼 https://rb.gy/rpvrmy
कृपया ध्यान दे: अगर आपके पास Jio की सिम नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त या किसी घर के किसी भी जिओ सिम को रिचार्ज कर सकते हो। यह ऑफर केवल 30 NOVEMBER 2020 तक ही सिमित है!
फैक्ट चेक
वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट व ऐप पर इस ऑफर के बारे में ढूंढा, लेकिन हमें वहां ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला।
इसके बाद हमने वायरल पोस्ट के साथ मौजूद लिंक पर क्लिक किया तो हमसे इस पर कुछ जानकारियां मांगी गईं। हालांकि,पूछी गई तमाम जानकारियां देने के बाद भी जब हमें फ्री रीचार्ज मिलता नहीं दिखा।
पड़ताल
पड़ताल में हमने पाया कि यह लिंक एक ब्लॉग है, जिसे ब्लॉगस्पॉट पर कस्टम कोड डालकर बनाया गया है। जैसे ही वॉट्सऐप वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो एक-एक मैसेज सेंट होने पर प्वाइंट बढ़ता है। इसलिए हैकर्स आपके फोन को हैक करने और एड शो करने के लिए ऐसे लिंक फर्जी दावों के साथ वायरल करते हैं। इन पर क्लिक करने से आपका मोबाइल हैक हो सकता है या गलत जानकारी में काम में लिया जा सकता है।
ये निकला
रिलायंस जियो 555 रुपए का तीन महीने का फ्री रीचार्ज नहीं दे रहा है। वायरल हो रहा यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है।