- Home
- Fact Check News
- अफवाहबाजों ने PM मोदी के परिवार को भी नहीं छोड़ा, फैला दी ये फर्जी खबर; मगर आप सच जान लें
अफवाहबाजों ने PM मोदी के परिवार को भी नहीं छोड़ा, फैला दी ये फर्जी खबर; मगर आप सच जान लें
नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की पत्नी भगवतीबेन मोदी की मृत्यु की खबर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में बताया जा रहा है कि प्रह्लाद मोदी की पत्नी की मौत अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 7 मई को हो गई। लेकिन यह एक अफवाह से ज्यादा नहीं है। यह सच है कि प्रह्लाद मोदी की पत्नी इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी मौत हाल-फिलहाल नहीं हुई है।
- FB
- TW
- Linkdin
फेसबुक यूजर ने डाली पोस्ट
एक फेसबुक यूजर अमित कानोडिया ने 8 मई को फेसबुक पर एक तस्वीर डाल कर बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की पत्नी की मौत किसी बीमारी से अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में हो गई। उस शख्स ने पीएम के देवर होने के बावजूद सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए उनकी बहुत प्रशंसा की थी।
इसे लोगों ने माना सच
इस खबर को सच मान कर लोगों ने इसे शेयर करना शुरू किया और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। यह खबर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर की जाने लगी।
गूगल सर्च में गलत निकली खबर
जब इस खबर की सच्चाई को जानने के लिए गूगल सर्च किया गया तो पता चला कि पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की पत्नी का निधन पहले ही हो चुका था।
1 मई, 2019 को हुआ निधन
मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की पत्नी का निधन 1 मई, 2019 को हार्ट अटैक से हुआ था। उन्हें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के अलावा दूसरी बीमारियां भी थीं।
हरकी पैड़ी में विसर्जित की गई थीं अस्थियां
9 मई, 2019 को मीडिया में यह खबर आई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे मेहुल मोदी ने मां की अस्थियों को हरिद्वार के हरकी पैड़ी में विसर्जित किया था।
क्या कहा प्रह्लाद मोदी ने
अपनी पत्नी की इस महीने 7 तारीख को मौत होने की खबर को प्रह्लाद मोदी ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी का निधन पिछले साल मई महीने में ही हो गया था। शायद किसी ने इसे इस साल हुआ समझ लिया और झूठी खबर फैला दी।