- Home
- Fact Check News
- FACT CHECK: किसान आंदोलन में सरदार ने किया तिरंगे का अपमान? यहां जानें इस वायरल फोटो का सच
FACT CHECK: किसान आंदोलन में सरदार ने किया तिरंगे का अपमान? यहां जानें इस वायरल फोटो का सच
- FB
- TW
- Linkdin
इस तस्वीर को भ्रामक दावे का साथ फेसबुक और ट्विटर पर खूब फैलाया जा रहा है। दावे को सच मानकर लोग किसान आंदोलन की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
वायरल पोस्ट क्या है?
तस्वीर को शेयर करते हुए यूज़र्स कैप्शन में लिख रहे हैं, "हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना ही किसान आंदोलन है तो मैं थूकता हूं ऐसे किसान आंदोलन पर? धिक्कार है ऐसे किसान आंदोलन पर, ये किसान हो ही नही सकते देश के गद्दार है इन्हें देशद्रोह के तहत गिरफ्तार कर लेना चाहिए।"
फैक्ट चेक
तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च करने पर हमें 'Dal Khalsa UK' नाम का एक ब्लॉग मिला। इस ब्लॉग पर वायरल तस्वीर सहित कई और भी तस्वीरें मौजूद हैं जिनमें सिख समुदाय के कुछ लोग तिरंगे झंडे का अपमान करते हुए दिख रहे हैं। इस ब्लॉग को 17 अगस्त 2013 को प्रकाशित किया गया था। मतलब साफ है कि ये फोटो 7 साल पुरानी है। यहां दी गई जानकरी के मुताबिक, ये तस्वीरें 15 अगस्त 2013 को सेंट्रल लंदन स्थित भारतीय दूतावास के पास खींची गई थीं। इस दिन लंदन के सिख समुदाय सहित कुछ अल्पसंख्यकों ने भारत पर उत्पीड़न और कब्जे का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया था।
पड़ताल
ब्लॉग में 1947 से भारत में पंजाब और सिखों पर अत्याचार होने की बात कही गई है। ये विरोध भी इसी को लेकर हुआ था। इस ब्लॉग में मौजूद तस्वीरों में 15/08/2013 की तारीख भी लिखी दिख रही है।
ये ब्लॉग सिखों के एक उग्र संगठन Dal Khalsa (दल खालसा) से जुड़ा है। ब्लॉग में खालिस्तान और अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाला के समर्थन का जिक्र है। वायरल तस्वीर में भी Dal Khalsa UK का लोगो देखा जा सकता है।
पड़ताल
खोजने पर हमें Dal Khalsa UK का यूट्यूब चैनल भी मिला। यहां पर साल 2010 और 2015 में भी स्वंत्रता दिवस पर कुछ वीडियो अपलोड किये गए थे जिसमें सिख समुदाय के साथ कुछ अन्य लोगों को भारत का विरोध करते हुए देखा जा सकता है। इन वीडियो को भी लंदन बताया गया है। Alamy की वेबसाइट पर भी Dal Khalsa UK के विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें मौजूद हैं।
ये निकला नतीजा
हमारी पड़ताल में ये भी सामने आया कि वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति का नाम सरदार मनमोहन खालसा है जो Dal Khalsa UK के एक सदस्य हैं। यहां इस बात की पुष्टि होती है कि इस तस्वीर को मौजूदा किसान आंदोलन से जोड़ना गलत है। सात साल से ज्यादा पुरानी और लंदन के रहने वाले कुछ खालिस्तानी समर्थकों की इस फोटो को भारत में हो रहे किसान विरोध प्रदर्शन से जोड़ा जा रहा है।