- Home
- Fact Check News
- सनी देओल को धक्के मारकर गुरुद्वारे से निकाला बाहर, हैरान करने वाली है वायरल वीडियो की सच्चाई
सनी देओल को धक्के मारकर गुरुद्वारे से निकाला बाहर, हैरान करने वाली है वायरल वीडियो की सच्चाई
नई दिल्ली। अभिनेता और सांसद सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडया में काफी वायरल हो रहा है, जिसमें काफी लोग उन्हें घेरे हुए हैं। इस वीडियो के बारे में यह दावा किया जा रहा है कि जब सनी देओल गुरदासपुर स्थित गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक दर्शन के लिए गए तो लोगों ने उन्हें धक्के मार कर बाहर निकाल दिया। यह वीडियो 2 जून को फेसबुक पर 'Ilyas Sharafuddin Slave Of Allah' पेज पर शेयर किया गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
धक्के देकर निकाला
इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही यह लिखा गया है कि बीजेपी एमपी सनी देओल जब गुरुद्वारे में गए तो सिख भाइयों ने उन्हें धक्के देकर बाहर निकाल दिया। इलियास ऐसे वीडियो बनाते रहे हैं। फेसबुक पेज पर उनके करीब 52 हजार फॉलोअर्स हैं। इस वीडियो को अब तक 44 हजार बार देखा जा चुका है। इसे 4 हजार बार से ज्यादा शेयर भी किया जा चुका है।
एक दूसरे यूजर ने किया शेयर
शकील पटनी नाम के एक यूजर ने 31 मई को इस वीडियो को ऐसा ही दावा करते हुए फेसबुक पर शेयर किया। पटनी द्वारा शेयर किए गए वीडियो को 12 हजार व्यूज मिले।
ट्विटर पर भी डाला
इस वीडियो को ट्विटर पर भी कई यूजर शेयर कर रहे हैं। वीडियो शेयर करने के साथ ही सभी यह दावा कर रहे हैं कि गुरुद्वारे से सनी देओल को बाहर निकाल दिया गया।
क्या है सच्चाई
गूगल पर जब इस वीडियो के बारे में सर्च किया गया तो पता चला कि यह वीडियो 2 मई, 2019 का है, जब सनी देओल गुरदासपुर के गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक में मत्था टेकने गए थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में सनी देओल को भाजपा ने पंजाब के गुरदासपुर से उम्मीदवार बनाया था।
चुनाव प्रचार करने गए थे देओल
सनी देओल चुनाव प्रचार करने के लिए गुरदासपुर गए थे। 2 मई को वे गुरुद्वारा में मत्था टेकने गए। उन्होंने वहां एक रोड शो भी किया था। इंडियन एक्सप्रेस ने यूट्यूब पर इसका वीडियो अपलोड किया है।
एक ही कपड़े में दिख रहे हैं देओल
चुनाव से पहले सनी देओल के गुरदासपुर जाने तके वीडियो में उन्हें उसी कपड़े में देखा जा सकता है, जो उन्होंने वायरल वीडियो में पहन रखे है। वायरल वीडियो में जो लोग धक्कामुक्की करते दिखाई पड़ रहे हैं, वे सनी देओल को देखने के लिए आए हैं। दरअसल, सनी देओल को देखने के लिए गुरुद्वारे के पास उमड़ी भीड़ बेकाबू हो गई थी।
दुर्व्यवहार की कोई खबर नहीं
इसके अलावा, इस तरह की कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिलती है, जिसमें सनी देओल को गुरुद्वारे से धक्के मार कर भगाए जाने की खबर दी गई हो। यह संभव नहीं है कि सनी देओल जैसे अभिनेता और सांसद के साथ ऐसा हो और इसकी मीडिया में कहीं खबर तक नहीं आए। इससे साफ है कि यह वायरल वीडियो फेक है और गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।