- Home
- Fact Check News
- FACT CHECK: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से 10 मिनट पहले का वीडियो वायरल, पर फर्जी निकली कहानी
FACT CHECK: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से 10 मिनट पहले का वीडियो वायरल, पर फर्जी निकली कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
पवित्र रिश्ता जैसे सुपरहिट टीवी शो के बाद, काय पो छे, महेंद्र सिंह धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, केदारनाथ, पीके, ड्राइव जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अचानक लॉकडाउन में सुसाइड कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। इस बीच उनके निधन की खबर से लोगों को बड़ा झटका लगा है। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी सुसाइड के बाद की आखिरी तस्वीरें वायरल हो गईं। अब एक वीडियो ने बवाल मचा या हुआ है।
वायरल पोस्ट क्या है?
टिकटॉक पर “singervinay45” नाम के एक यूजर ने इस वीडियो के साथ डुएट बनाते हुए लिखा: सुशांत सिंह राजपूत के मरने के 10 मिनट पहले का वीडियो। यह वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है और टिकटॉक पर भी काफी वायरल हो रहा है।
क्या दावा किया जा रहा है?
दावा किया जा रहा है कि सुशांत का सुसाइड के 10 मिनट पहले का वीडियो है। इस वीडियो में वो बिस्तर पर तड़पते और गुस्सा निकालते नजर आ रहे हैं।
फैक्ट चेकिंग
वायरल हो रहा वीडियो सुशांत सिंह राजपूत का नहीं है, बल्कि अमेरिका में रहने वाले शख्स Ben Esqueda ने टिकटॉक पर डाला था। वीडियो का सच जानने के लिए हमने टिकटॉक पर ही तलाश शुरू की तो हमें इसका ओरिजनल वीडियो मिल गया। ओरिजनल वीडियो अमेरिका में रहने वाले Ben Esqueda ने 9 अप्रैल को डाला था। वीडियो के साथ कैप्शन में बेन ने लिखा था- जब आप सपने में किसी से प्यार कर रहे हों और आंख खुले तो बिस्तर खाली हो.....मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं उठा तो मेरे साथ भी यही हुआ।
ये निकला नतीजा
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का सुशांत सिंह राजपूत से कोई लेना-देना नहीं है। यह वीडियो सुशांत की मौत से दो महीने पहले का है और एक अमेरिकी टिकटॉक यूजर का है। 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित घर में फांसी के फंदे से लटका मिला था।
सुशांत के सुसाइड के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म यानि भाई-भतीजावाद पर बहस छिड़ गई है। करण जौहर, सलमान खान, कपूर खानदान सहित कई प्रोडक्शन हाउस पर सवाल उठ रहे हैं।