- Home
- Fact Check News
- क्या कंगना रनौत का ऑफिस तुड़वाने से पहले उद्धव ठाकरे ने किया हिटलर को प्रणाम? वायरल तस्वीर पर न करें विश्वास
क्या कंगना रनौत का ऑफिस तुड़वाने से पहले उद्धव ठाकरे ने किया हिटलर को प्रणाम? वायरल तस्वीर पर न करें विश्वास
- FB
- TW
- Linkdin
उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही है, लोग इसे धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं। कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच लगातार तनातनी मची हुई है।
वायरल पोस्ट क्या है?
ट्विटर यूजर PRINCE (Cauliflower Farmer) ➐
@Nikal_love_da ने 9 सितंबर को एक ट्वीट करते हुए दावा किया : ‘उद्धव ठाकरे ने अपने गुरू हिटलर को प्रणाम करने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत का दफ्तर तुड़वा दिया। क्या महाराष्ट्र में कोई लोकतंत्र बचा है?’
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर हमें The Hindu की वेबसाइट पर मिली। ओरिजनल तस्वीर तक पहुंचने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज टूल का सहारा लिया। 26 नवंबर 2019 को अपलोड खबर में इस तस्वीर का यूज किया गया। तस्वीर में साफतौर से उद्धव ठाकरे को अपने पिता बाल ठाकरे की तस्वीर के सामने झुका हुआ देखा जा सकता है। The Hindu की तस्वीर में बताया गया कि यह फोटो उद्धव ठाकरे के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ली गई है।
इसके बाद हमने उद्धव ठाकरे के ट्विटर अकाउंट @OfficeofUT को स्कैन किया। वहां हमें 26 नवंबर 2019 को ट्वीट की गई तस्वीर दिखी। यह आप नीचे देख सकते हैं।
शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने वायरल पोस्ट को लेकर बताया कि वायरल तस्वीर फेक है। कुछ लोग जानबूझकर ऐसा झूठ फैला रहे हैं।
ये निकला नतीजा
वायरल पोस्ट फर्जी निकली। बाल ठाकरे की तस्वीर को एडिट करके हिटलर की तस्वीर चिपकाई गई है।
कंगना के अॉफिस को तोड़े जाने के बाद से वो लगातार सरकार को लेकर तीखे बयान दे रही हैं। उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को सीधा ललकारा और संजय राउत को भी जमकर खरीखोटी सुनाई। सुशांत केस में कंगना लगातार बोलती रही हैं। इसके बाद से वो ट्रोलर्स के भी निशाने पर हैं।