- Home
- Fact Check News
- FACT CHECK: विकास दूबे एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस ने मनाया जश्न? डांस वीडियो वायरल, जानें सच
FACT CHECK: विकास दूबे एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस ने मनाया जश्न? डांस वीडियो वायरल, जानें सच
फैक्ट चेक डेस्क. UP Police Celebration After Vikas Dubey Encounter Fact Check: कानपुर के क्रिमनल विकास दुबे एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) के बाद से सोशल मीडिया पर कुछ पुलिसकर्मियों के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे जवान उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के हैं जो विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद जश्न मना रहे हैं। वीडियो में सुपरहिट फिल्म गदर के एक गाने "मैं निकला गड्डी लेके" पर कुछ पुलिसकर्मियों को थिरकते देखा जा सकता है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी तो जमीन पर लेट कर नाचते हुए दिख रहा है। वीडियो देखने में किसी थाने का लग रहा है।
फैक्ट चेक (Fact Check News In Hindi में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल पोस्ट क्या है?
फेसबुक पर वीडियो को पोस्ट करते हुए लोग लिख रहे हैं- “विकास दूबे एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस”
क्या दावा किया जा रहा है?
दावा किया जा रहा है कि विका दुबे के एनकाउंटर करने के बाद यूपी के पुलिसवालों और अफसरों ने मिलकर थाने में सेलेब्रेट किया। इस गैंगस्टर ने 8 पुलिसकर्मियों को शहीद कर दिया था, उसका बदला लेकर पुलिसवाले जश्न मना रहे हैं।
फेसबुक पर ये वीडियो भारी मात्रा में वायरल है। हर कोई वीडियो शेयर कर सेम दावा कर रहा है। हालांकि लोग सच नहीं जानते थे।
फैक्ट चेक
जांच-पड़ताल में हमने पाया कि, वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। ये वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है और दिल्ली पुलिस का है।
फेसबुक पर वीडियो को गलत दावे के साथ हजारों लोग शेयर कर चुके हैं। दरअसल, कुछ लोगों ने इस वीडियो को मौज मस्ती में पोस्ट किया था। हसीं-मजाक करते हुए वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा है, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे भी हैं जो वीडियो से जुड़े दावे को सच समझ रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
खोजने पर हमें ये वीडियो कुछ यूट्यूब चैनल्स पर मिला, जहां पर इसे पिछले साल फरवरी में अपलोड किया गया था। यहां पर ये बात साफ हो जाती है कि ये वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है और इसका विकास दुबे के एनकाउंटर से कोई लेना-देना नहीं है।
क्या है वीडियो की कहानी?
हमारी पड़ताल में पता चला कि वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस के हैं। कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमें ‘Ashok Kumar Kataria ’ नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला। इस चैनल पर वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दो और वीडियो मौजूद हैं। इन वीडियोज में भी पुलिसकर्मियों को उसी जगह पर नाचते हुए देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में नजर आ रही है। यूट्यूब वीडियो के शीर्षक के मुताबिक, ये वीडियो दिल्ली पुलिस के जवानों का है।
एक वीडियो में पुलिसकर्मी के कंधे पर ‘DP’ (Delhi Police) का बैच भी दिख रहा है। इससे ये साफ हो जाता है कि डांस कर रहे जवान दिल्ली पुलिस के हैं।
निकला नतीजा
ये कहना मुश्किल है कि वीडियो कब का है और दिल्ली के किस थाने का है, लेकिन पड़ताल में इस बात की पुष्टि होती है कि ये वीडियो पुराना है और दिल्ली पुलिस का है। विकास दुबे एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।