- Home
- Fact Check News
- क्या यही है जेल में डाली गई बदमाश अमर दुबे की पत्नी? पति के एनकाउंटर से 9 दिन पहले हुई थी शादी, जानें पूरा सच
क्या यही है जेल में डाली गई बदमाश अमर दुबे की पत्नी? पति के एनकाउंटर से 9 दिन पहले हुई थी शादी, जानें पूरा सच
- FB
- TW
- Linkdin
खबरों के अनुसार, अमर दुबे का 29 जून को ही खुशी नाम की लड़की के साथ विवाह हुआ था। इसके साथ ही कई फेसबुक पर महिला की तस्वीर शेयर कर उसके साथ न्याय की मांग भी की जा रही है। लोग उसके उजड़े सुहाग की दुहाई दे रहे हैं।
वायरल पोस्ट क्या है?
फेसबुक यूजर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिख रहे हैं- "यह कहां तक न्यायसंगत है, जिस बेचारी की हफ्ते भर पहले शादी हुई हो, हाथ की मेहंदी तक अभी न मिटी हो, पहले उसके पति का एनकाउंटर, बाद में बेचारी उस विधवा को जेल #Khushi_Dubey #Amar_Dubey"
क्या दावा किया जा रहा है?
वायरल पोस्ट फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रही है। कुछ लोगों ने इस पोस्ट को ट्विटर पर भी शेयर किया है। दावा है कि ये महिला एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की है। उसे पूछताछ के लिए जेल में डाल दिया गया है।
फैक्ट चेक
जांच पड़ताल में हमने पाया कि, वायरल पोस्ट भ्रामक है। ये बात तो सच है कि अमर दुबे की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन तस्वीर में दिख रही लड़की अमर दुबे की पत्नी नहीं है। अमर दुबे के एनकाउंटर के बाद से उसकी शादी की एक तस्वीर कुछ मीडिया संस्थानों ने भी छापी है। इस तस्वीर में अमर दुबे शादी के स्टेज पर अपनी पत्नी खुशी के साथ बैठा दिख रहा है। इस तस्वीर को देख कर ये कहा जा सकता है कि अमर दुबे की पत्नी की शक्ल, वायरल तस्वीर में दिख रही लड़की से नहीं मिलती।
वायरल तस्वीर वाली लड़की अमर दुबे की पत्नी नहीं है। हालांकि, ये सच है कि कानपुर गोलीकांड को लेकर पुलिस ने अमर दुबे की पत्नी सहित उसके कुछ घरवालों को भी जेल में बंद कर दिया गया था। पुलिस के मुताबिक, अमर दुबे के घरवालों पर अपराधी को संरक्षण देने का आरोप है।
कौन है वायरल तस्वीर में दिख रही लड़की?
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि ये तस्वीर एक साल से ज्यादा पुरानी है। "ROYAL BANNA RAJPUTANA BAISA" नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को 19 जून, 2019 को अपलोड किया गया था. तस्वीर के साथ #rajputana ,#royalwedding, #jodhpur, #royalwedding जैसे कई हैशटैग इस्तेमाल किये गए हैं।
इस पोस्ट को देखने से ऐसा लगता है कि ये तस्वीर राजस्थान के किसी राजपूत घराने में हुई शादी की है। हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते क्योंकि इंस्टाग्राम पोस्ट में लड़की के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है। इसी लड़की की एक दूसरी फोटो हमें 'nakhralaa_baisaa' नाम के इंस्टग्राम अकाउंट पर भी मिली।
ये निकला नतीजा
तस्वीर में दिख रही लड़की कौन है, ये पता नहीं चल पाया है, लेकिन ये बात साफ है कि ये लड़की बदमाश अमर दुबे की पत्नी नहीं है। वायरल तस्वीर लड़की का परिवार राजस्थान में रहता है और उसके भाई ने बहन के गलत तरीके से फोटो के इस्तेमाल को लेकर कार्रवाई करने की बात कही है।
(अमर दुबे और विकास दुबे की तस्वीर)