- Home
- Fact Check News
- गैंगस्टर विकास दुबे पर फिल्म बनने की तैयारी...क्या मनोज बाजपेयी निभाएंगे लीड रोल? Fact Check में जानें सच
गैंगस्टर विकास दुबे पर फिल्म बनने की तैयारी...क्या मनोज बाजपेयी निभाएंगे लीड रोल? Fact Check में जानें सच
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल पोस्ट क्या है?
इस संदर्भ में मनोज बाजपेयी और इस फिल्म को प्रोड्यूस करने का इरादा रखनेवाले फिल्म निर्माता संदीप कपूर के बीच में हुई एक बातचीत के एक हिस्से को ऑडियो क्लिप के तौर पर निर्माता की तरफ से जारी किया गया है, जिसमें मनोज इस फिल्म को बनाने और इस फिल्म में विकास दुबे का रोल निभाने को लेकर कह रहे हैं, "अगर किरदार अच्छा हो, स्क्रिप्ट अच्छी हो, तो कोई भी रियल लाइफ कैरेरक्टर करने में मजा आएगा।
जिन शख्स (विकास दुबे) की आप बात कर रहे हैं, उनकी ज़िंदगी नाटकीय रही है, बड़े पर्दे पर उनकी कहानी को लाना बहुत इंट्रेस्टिंग होग, देखते हैं क्या होता है।"
क्या दावा किया जा रहा है?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि विकास दुबे पर फिल्म बनेगी जिसमें शानदार अभिनेता मनोज बाजपेयी लीड रोल में होंगे। इस दावे के साथ डायरेक्टर संदीप का ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है।
फैक्ट चेक
खबर वायरल होने के बाद मनोज बाजपेयी ने इसे गलत जानकारी करार दिया। उन्होंने एक मनोरंजन साइट की खबर को गलत न्यूज लिखकर बात साफ कर दी। बाजपेयी ने उनकी आवाज वाले इस ऑडियो क्लिप का हवाला दिया, तो उन्होंने इस ऑडियो क्लिप में अपनी आवाज़ होने से तो इनकार नहीं किया, लेकिन उन्होंने संक्षिप्त जवाब देते हुए मैसेज पर लिखा कहा, "गलत खबर।"
डायरेक्टर का क्या कहना है?
मीडिया से बातचीत में निर्माता संदीप कपूर और उनके बीच बातचीत वाले ऑडियो वाली क्लिप का हवाला दिया तो मनोज बाजपेयी ने कहा, "लोग किसी भी तरह का अनुमान लगाने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं स्क्रिप्ट और डायरेक्टर के भरोसे काम करता हूं, न की अनुमान के आधार पर।" निर्माता संदीप कपूर का कहना है कि, "हां, मनोज बाजपेयी ने सैद्धांतिक रूप से गैंगस्टर विकास दुबे के किरदार को निभाने के लिए हां कर दी है. ये ऑडियो हम दोनों के बीच हुई बातचीत का ही हिस्सा है।"
मनोज बाजपेयी के साथ 2010 में फिल्म 'जुगाड़' और हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म SonyLiv पर रिलीज़ हुई फिल्म 'भोंसले' बना चुके संदीप कहते हैं, "विकास दुबे पर फिल्म बनाने का आइडिया मेरे ही साथ सामने आया है। ऐसे में मनोज बाजपेयी से जब मैंने इस विषय पर फिल्म बनाने की बात छेड़ी और उन्हें विकास दुबे का रोल करने के बारे में पूछा, तो उन्होंने फिल्म और विकास दुबे का रोल करने में काफी रुचि दिखाई है।"
संदीप कपूर आगे कहते हैं, "मनोज का कहना है कि कहानी और किरदार बढ़िया ढंग से लिखे जाएं, तो वो विकास दुबे का किरदार निभाने को लेकर जरूर विचार करेंगे। अब हम फिल्म की कहानी को अच्छी तरीके से लिखे जाने पर ध्यान दे रहे हैं और इस फिल्म को डायरेक्टर करने के लिए एक अच्छे डायरेक्टर की तलाश में हैं।"
ये निकला नतीजा
देखा जाए तो साफतौर पर हम ये नहीं कह सकते कि मनोज बाजपेयी गैंगस्टर विकास दुबे पर बनी फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं। बहरहाल बाजपेयी ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में शानदार अभिनय किया है। बहुत सी फिल्मों में वो नेगेटिव रोल निभा चुके हैं।