- Home
- Fact Check News
- लखनऊ के कुछ सेंटर्स पर JEE 2020 परीक्षा रद्द होने का दावा झूठा, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
लखनऊ के कुछ सेंटर्स पर JEE 2020 परीक्षा रद्द होने का दावा झूठा, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
- FB
- TW
- Linkdin
यूपी की राजधानी लखनऊ के किसी भी सेंटर पर जेईई एग्जाम को रद्द नहीं किया गया है। फैक्ट चेक में देखिए कैसे फैलाई गई भ्रामक जानकारी।
वायरल पोस्ट क्या है?
‘ऐसा मध्य प्रदेश’ नाम के ट्विटर यूजर ने अंग्रेजी में लिखा – In lucknow in many centres JEE paper cancelled. It’s better to postpone exam.
इसका अनुवाद है कि लखनऊ के कई सेंटर्स पर जेईई का पेपर रद्द कर दिया गया है। इससे तो अच्छा होता कि एग्जाम को स्थगित कर दिया जाता। इस पोस्ट को 1 सितंबर, 2020 को शेयर किया गया था। इसी तरह की पोस्ट अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी पोस्ट की है।
फैक्ट चेक
जेईई एग्जाम के कथित रूप से रद्द होने के दावे की पड़ताल में ये मैसेज फर्जी निकले। जांच करने के लिए सबसे पहले हमने गूगल पर सर्च किया कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेंस 2020 का एग्जाम कब है। वहां से हमें जानकारी मिली कि 1 सितंबर को जेईई 2020 का पेपर था। हमने लखनऊ में एग्जाम रद्द होने से संबंधित खबर को गूगल पर सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। हमने दैनिक जागरण के लखनऊ एडिशन का ई-पेपर खंगाला। वहां पर हमें कुछ सेंटर्स पर एग्जाम रद्द होने की कोई सूचना नहीं मिली।
इस परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को दी गई थी। उसकी वेबसाइट देखने पर हमें एग्जाम के रद्द होने की कोई सूचना नहीं मिली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी है। ट्वीट के अनुसार, ये झूठी सूचना है। लखनऊ के कृष्णा नगर और जानकीपुरम एक्सटेंशन में एग्जाम नहीं होने थे। एग्जाम योजना के तहत लखनऊ के अन्य सेंटर्स पर कराए गए।
ये निकला नतीजा
हमारी पड़ताल में ये पोस्ट फर्जी पाई गई है। जेईई 2020 एग्जाम के दौरान लखनऊ में किसी भी सेंटर में परीक्षा को रद्द नहीं किया गया है। बच्चे कोरोना महामारी के बीच परीक्षा देने पहुंच रहे हैं।