- Home
- Lifestyle
- Food
- इस तरह बनाएंगे तो मार्केट से भी सॉफ्ट बनेंगे पनीर, बस दूध खौलाते समय में डालनी होगी 1 सीक्रेट चीज
इस तरह बनाएंगे तो मार्केट से भी सॉफ्ट बनेंगे पनीर, बस दूध खौलाते समय में डालनी होगी 1 सीक्रेट चीज
- FB
- TW
- Linkdin
पनीर बनाने के लिये हमेशा फुल क्रीम दूध का ही प्रयोग करें। दूध को किसी भारी तले वाले बर्तन में निकाल कर गरम कीजिये और इसे चलाते रहिये ताकि दूध तले से लग न पाये और इसमें थक्के भी न पड़ें।
यहां आपको वो सीक्रेट काम करना है जिसके बाद पनीर मार्केट जैसे बनेंगे। जब दूध खौल रहा हो, उसी समय उसमें आधा चम्मच नमक मिला दें।
अब इसे चलाते हुए उसमें 1 निम्बू का रस निचोड़ दें। इसे चलाते रहे। चार से पांच मिनट बाद दूध फट जाएगा।
अब गैस बंद कर लें। इसे सूती के पतले कपड़े से छान लें। इससे पानी अलग हो जाएगा और पनीर कपड़े में रह जाएगा।
कपड़े की पोटली बना दें। यहां आप दो काम कर सकते हैं। या तो पोटली के ऊपर भारी तले वाला कोई बर्तन रख दें। इससे पानी जो पोटली में जमा है निकल जाएगा।
या फिर पोटली को ऊपर लटका दें। इसे भी पानी अलग हो जाएगा।
इसे अगर फ्रिज में इस्तेमाल से पहले दो घंटे रख देंगे तो ये बिल्कुल मार्केट जैसे टेक्चर का हो जाएगा।
तो लीजिये अब आपको मार्केट से पनीर खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी।