- Home
- Lifestyle
- Food
- मात्र 5 ही मिनट में बिना फटे उबल जाएगा आलू, बस कूकर में पानी के साथ मिला दें ये 2 सीक्रेट चीजें
मात्र 5 ही मिनट में बिना फटे उबल जाएगा आलू, बस कूकर में पानी के साथ मिला दें ये 2 सीक्रेट चीजें
- FB
- TW
- Linkdin
आमतौर पर आलुओं को उबालने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है। उसमें भी उबालने के बाद आलू या तो अंदर से कच्चे रह जाते हैं या फिर इनके छिलके फट जाते हैं।
अगर आपको तुरंत कोई डिश बनानी है और आपके पास आलुओं को उबालते समय होने वाली झंझट के लिए समय नहीं है तो आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी ट्रिक जिसके जरिये मात्र पांच मिनट में आलू उबल जाएंगे।
इसके लिए सारे एक ही आकार के आलू लें। इन्हें अच्छे से दो से तीन बार पानी से धो लें। इन्हें छीलना नहीं है।
अब आलुओं को कूकर में डालें। इसमें नमक, पानी डाल दें। नमक कुकिंग प्रॉसेस को तेज कर देता है।
अब आती है सबसे जरुरी चीज डालने की बारी। कूकर में अब 1 नींबू काट कर डाल दें। इसके बाद ढक्कन लगा दें और तेज आंच पर इसे चढ़ा दें।
कूकर में मात्र दो मिनट में ही सीटी आ जाएगी। एक सीटी लगने के बाद कूकर बंद कर दें। इसका प्रेशर निकलने दें। ढक्कन खोलने पर आप पाएंगे कि आलू अच्छी तरह उबल चुके हैं।
कूकर में कम पानी की वजह से सीटी जल्दी आ गई। साथ ही नींबू डालने की वजह से उसके छिलके फटे नहीं और ना ही कूकर काला पड़ा।
अगर आप चाहें तो इसमें बेकिंग सोडा भी डाल सकते हैं। ये भी कुकिंग प्रॉसेस को तेज कर देता है। इससे आलू मिनटों में उबल जाते हैं।