- Home
- Lifestyle
- Food
- कोरोना वैक्सीन लेने वालों के लिए अनोखा ऑफर, मेडिकल सर्टिफिकेट ले खाने आएं-बिल पर भारी डिस्काउंट पाएं
कोरोना वैक्सीन लेने वालों के लिए अनोखा ऑफर, मेडिकल सर्टिफिकेट ले खाने आएं-बिल पर भारी डिस्काउंट पाएं
फ़ूड डेस्क: दुनिया में कोरोना महामारी की वजह से लोगों की जिंदगी बीते एक साल से प्रभावित है। 2021 नई उम्मीदें लेकर आया, जब इसकी वैक्सीन लोगों को लगनी शुरू हो गई है। कोरोना की वैक्सीन की दो डोज लगाई जा रही है। हालांकि, कई ऐसे लोग हैं जो इस वैक्सीन को लगवाने से कतरा रहे हैं। ऐसे में लोगों को इसे लेकर अवेयर भी किया जा रहा है। लोग आगे आकर खुद इस वैक्सीन को लें, इसके लिए दुबई के एक रेस्त्रां ने अनोखा तरीका निकाला है। इस रेस्त्रां में कोरोना वैक्सीन लेकर पहुंचे लोगों को बिल पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। कोरोना को हराने का अनोखा तरीका...
- FB
- TW
- Linkdin
दुबई के एक रेस्त्रां चेन ने कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए अनोखा ऑफर निकाला है। यहां कई रेस्त्रां ने कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए आकर्षक ऑफर निकाला है। इन ऑफर्स के जरिये बिना लॉकडाउन के ही दुबई कोरोना से जंग लड़ने को तैयार है।
यूनाइटेड अरब अमीरात में अभी तक टोटल 10 मिलियन जनसँख्या में ढाई मिलियन को वैक्सीन दी जा चुकी है। ये इजरायल के बाद दूसरी हाईएस्ट संख्या है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने के लिए दुबई में रेस्त्रां मालिकों ने अपने बिल में लोगों को डिस्काउंट घोषणा की है।
दुबई के गेट्स हॉस्पिटैलिटी अपने रेस्त्रां चेन में नागरिकों को कोरोना वैक्सीन के पहले डोज में टोटल बिल पर 10 प्रतिशत और दूसरे डोज पर 20 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं।
ब्रिटेन के अल्पाइन रेस्त्रां के चेन ओनर ने भी ऑफर निकाला है कि अगर पहला डोज लेकर उसका सर्टिफिकेट कस्टमर लेकर आएगा तो उसे बिल पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जबकि दोनों डोज लेकर आए कस्टमर्स को 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
बिलकुल ऐसे ही ऑफर दुबई के कई रेस्त्रां मालिकों ने भी दिए हैं। डाइनर्स को बस अपने वक्सीनेटेड होने का प्रूफ देना है। इसके बाद उन्हें इंस्टेंट बिल पर डिस्काउंट दे दिया जाएगा।
लोग रेस्त्रां चेन ओनर्स के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस ऑफर की वजह से ही कई लोग वैक्सीन लेने के लिए आगे आ रहे हैं। पहले कई लोग इस वैक्सीन के साइड एफेक्ट का सोचकर घबरा रहे थे।
बता दें कि दुबई में दिसम्बर से ही लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। इसमें चीन के सिनोफार्म, अमेरिका के पफाइजेर और जर्मन पार्टनर बायोनटेक शामिल है। दुबई में कोरोना को लेकर स्ट्रिक्ट गाइडलाइन्स बनाई है।
7 फरवरी को UAE में कोरोना के 3 हजार 579 नए मामले सामने आए थे। लगातार यहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अभी तक यहां कोरोना के कुल 2 लाख 77 हजार मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 792 की मौत हो चुकी है।