ये 7 तरीके अपनाएं और बढ़ते वजन पर काबू पाएं
- FB
- TW
- Linkdin
ऊर्जा यानी कैलोरी के सेवन और उसके उपयोग के बीच असंतुलन के कारण मोटापा बढ़ता है। अधिक चर्बीयुक्त खानपान जैसे-तली चीजें, मीठा या फास्ट फूड मोटापे के कारण बनते हैं। एक्सरसाइज न करना और खूब खाना भी मोटापे की एक वजह है।
प्रोटीन
मोटापे पर कंट्रोल करने खाने में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं। प्रोटीन से न सिर्फ मांसपेशियां मजबूत होती हैं, बल्कि शरीर हस्टपुस्ट करता है। अंडा, चिकन, बादाम, फलीदार सब्जियां, दाल, सोया और डेयरी प्रोडक्ट में प्रोटीन होता है।
एक्सरसाइज
रोजाना करीब घंटे-पौन घंटे एक्सरसाइज करना चाहिए। इससे फिजिकली एक्टिव रहेंगे। शरीर में जमा अनावश्यक फैट दूर होगा।
ज्यादा कैलोरी लेने से बचें
ऐसे खाने से बचें, जिनमें कैलोरी ज्यादा होती है। जैसे-मीठा आदि। फाइबर और प्रोटीन युक्त चीजें खाएं। जैसे-फल, सब्जियां, साबुत अनाज, बादाम फलीदार सब्जियां आदि।
दिनभर कुर्सी पर न रहें
अगर आपका काम कुर्सी पर बैठे रहने का है, तो थोड़ी-थोड़ी देर में उठकर टहलें। अगर किसी से फोन पर बात कर रहे हैं, तब टहलते रहें।
नींद में खलल न डालें
रात में 7-8 घंटे की पर्याप्त नींद बहुत जरूरी है। इससे सेहत अच्छी रहती है। दिनभर फिट रहेंगे। रात में एक कप दूध में थोड़ा गुड़ और जायफल लीजिए। इससे इम्यूनिटी बढ़ती है और अच्छी नींद आती है।
पर्याप्त पानी पीएं
पानी बॉडी को हाइड्रेट करता है। इससे तेजी से वजन भी घटता है। पानी से शुगर का स्तर भी घटता-बढ़ता नहीं है। उम्र और जेंडर के हिसाब से पानी की मात्रा तय होती है।
घर का खाना खाएं
बाहर के खाने से बचें। कोशिश रहे कि घर का पौष्टिक खाना खाएं। बाहर के खाने से भी वेट बढ़ता है।