कभी खाएं हैं बेसन के दहीवडे?1 बार बनाएंगे तो बार-बार खाने का करेगा दिल
फ़ूड डेस्क: आज तक आपने दही वड़े तो कई बार खाए होंगे। आमतौर पर उड़द दाल के वड़े घर-घर पर बनाए जाते हैं। पिछली बार हमनें आपको ब्रेक से इंस्टेंट वड़े बनाना सिखाया था। आज हम आपको बेसन के दही वड़े बनाना सिखाएंगे। जी हां, जिस बेसन से आजतक आपने सिर्फ पकौड़े बनाए हैं, उससे दही वड़े भी बनाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए... 1 कप बेसन1/2 चम्मच जीरा1 चम्मच अदरक किसी हुई1 हरि मिर्च1/4 चम्मच सोडा2 चम्मच तेलनमक स्वादानुसार1 कप दहीआवश्यकता अनुसार हरि चटनीसजाने के लिए.हरा धनिया बारीक कटा हुआलाल मिर्च स्वादानुसारचाट मसाला आवश्यकता अनुसारबारीक सेव
19

बेसन के दही वड़े बनाने के लिए सबसे पहले आपको वड़े की तैयारी करनी है। इसके लिए आप घोल तैयार कर लें। एक बाउल में बेसन, नमक, जीरा, मिर्च और अदरक डाले।
29
अब इसमें सोडा डालकर पानी से थोड़ा गाढ़ा घोल बना लें।
39
इस घोल को अप्पे के सांचे में डालें। और ढक्कन लगा दें।
49
थोड़ी देर बाद अप्पे का ढक्कन हटाए, और वड़े को पलट लें।
59
दोनों तरफ से सिक जाने के बाद अब वड़े को कटोरी में निकाल लें। इसमें गर्म पानी डाल दें।
69
थोड़ी देर बाद पानी से वड़ों को निकाल कर निचोड़ लें। दूसरी कटोरी में इन वडो पर दही डालें।
79
अब ऊपर से चटनी और तमाम मसालें डाल दें।
89
अब इनके ऊपर नमकीन सेव डालें। हरी धनिया पट्टी और लाल मिर्च बुरक दें।
99
लीजिये टेस्टी बेसन के दही वड़े तैयार हैं।
Latest Videos