कभी खाएं हैं टमाटर के लड्डू, मलाई चाप से लेकर काजू कतली भी हो जाएंगे फेल
फ़ूड डेस्क: भारत में कई त्यौहार मनाएं जाते हैं। ऐसे में मिठाइयों का दौर तो खत्म होने का नाम नहीं लेता। भारत के हर राज्य में अलग-अलग तरह की मिठाइयां बनाई जाती है। लेकिन क्या आपने कभी टमाटर की मिठाई खाई है? आप सोच रहे होंगे कि आखिर टमाटर से मिठाई कैसे बनाई जा सकती है? तो आपको बता दें कि ये मिठाई खाने में बेहद टेस्टी होती हैं। ये दिखने में भी काफी खूबसूरत होते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं टमाटर से बने टेस्टी और हेल्दी मिठाइयां। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए... 4 मध्यम आकार के लाल लाल टमाटर2 चम्मच देशी घी1/2 कप चीनी1/3 कप मावा1/2 चम्मच इलायची पाउडरभरावन के लिए4-5 काजू और 4 से 5 बादाम कटे हुएडेकोरेशन के लिए सामग्रीकुछ लोंग 3-4 पिस्ता कटा हुआ
110

टमाटर के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले पके टमाटर को धो लें।
210
अब इन टमाटरों को काटकर मिक्सी में डाल दें।
310
अब इन्हें पीस लें। इसमें पानी ना डालें। टमाटर के पानी से ही इसका टेक्सचर परफेक्ट हो जाएगा।
410
अब एक कड़ाही को गैस पर चढ़ाएं। उसमें दो चम्मच देसी घी मिलाएं।
510
अब इसमें टमाटर की प्यूरी डाल दें। इसे कलछी से चलाते जाएं। अब इसमें चीनी मिला दें।
610
अच्छे से चलाने के बाद अब इसमें मावा डाल दें। मावे में इलायची भी मिलाएं।
710
अब इसे लगातार चलाते रहे। मिश्रण को तब तक चलाएं जब तक वो कड़ाही को छोड़ने ना लगे।
810
जब मिक्सचर गाढ़ी हो जाए तब इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने पर इसके पेड़े बनाएं। इनमें कटे ड्राई फ्रूट्स डालें।
910
अब इसके लड्डू बनाएं। ये देखने में काफी खूबसूरत हैं।
1010
लीजिये तैयार है टमाटर के लड्डू।
Latest Videos