- Home
- Lifestyle
- Food
- बच्चे-बूढ़े सभी के लिए जबरदस्त फायदेमंद है 'गुड़ की चाय', सर्दी भगाने इस रेसिपी से बनाकर पिएं सुबह-शाम
बच्चे-बूढ़े सभी के लिए जबरदस्त फायदेमंद है 'गुड़ की चाय', सर्दी भगाने इस रेसिपी से बनाकर पिएं सुबह-शाम
| Published : Dec 19 2020, 05:43 PM IST / Updated: Dec 20 2020, 11:07 AM IST
बच्चे-बूढ़े सभी के लिए जबरदस्त फायदेमंद है 'गुड़ की चाय', सर्दी भगाने इस रेसिपी से बनाकर पिएं सुबह-शाम
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
तो इस मुश्किल के हल के लिए हम आपको बता रहे हैं कि कैसे बिना फटे गुड़ की चाय बनाई जाती है-
28
रेसिपी :
कितने लोगों के लिए : 1 - 2
समय : 5 से 15 मिनट
मील टाइप : वेज
38
आवश्यक सामग्री
1 कप दूध
1 कप पानी
1/4 टीस्पून अजवाइन
एक इंच अदरक
1 इलायची
2 तुलसी पत्ते
1 1/2 टीस्पून चायपत्ती
गुड़ स्वादानुसार
48
बनाने की विधि
सबसे पहले गुड़ को टुकड़ों में तोड़ लें।
58
अब धीमी आंच पर पैन में पानी डालकर गरम करने के लिए रख दें।
68
पानी में एक उबाल आने पर गुड़, अजवाइन, अदरक, इलायची, तुलसी पत्ते और चायपत्ती डालकर गुड़ के घुलने तक उबाल लें।
78
इस बीच दूसरी तरफ पैन में दूध गरम करने के लिए रख दें। गुड़ के घुलने पर गैस बंद कर दें।
88
गुड़ वाले पानी को कप में छान लें और ऊपर से गरम दूध डालकर मिक्स करें। तैयार है गुड़ की चाय. बिस्किट या कुकीज के साथ सर्व करें।