- Home
- Lifestyle
- Food
- Kitchen Tips: दूध को फाड़ कर इस तरह बनाएं Flavored Paneer, बाजार के 400 रुपये किलो के पनीर को कर देगा फेल
Kitchen Tips: दूध को फाड़ कर इस तरह बनाएं Flavored Paneer, बाजार के 400 रुपये किलो के पनीर को कर देगा फेल
- FB
- TW
- Linkdin
घर में फ्लेवर्ड पनीर बनाने के लिए सबसे पहले आपको 1 लीटर फुल क्रीम मिल्क यानी कि मलाई वाला दूध को किसी मोटे तले वाले बर्तन में लें और इसे मीडियम आंच पर उबलने रख दें।
इसे बीच-बीच में चलाते रहें ताकि ये उफनकर गिरे न। जब दूध में उबाल आ जाए तो इसे धीरे करें दें। अब नींबू के रस में थोड़ा-सा पानी मिलाकर पतला कर लें और इसे धीरे-धीरे दूध में मिलाएं।
आप देखेंगे की दूध फटने लगा है। इस समय अपनी पसंद के फ्लेवर डालें और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें। ऐसा करने से फ्लेवर पनीर के अंदर तक चला जाएगा। जब पानी और पनीर एक-दूसरे से पूरी तरह अलग हो जाए, तो गैस बंद कर दें।
हमने यहां चिली फ्लेक्स, हल्दी पाउडर और हरा धनिया का फ्लेवर दिया। अगर आप चाहें तो पनीर में पलाक का पेस्ट डालकर पालक वाला हेल्दी पनीर या अदरक-लहसुन या अपनी पसंद के मसाले डालकर कोई भी फेलवर का पनीर भी बना सकते हैं।
अब एक सूती और पतले कपड़े को एक बॉउल और फिर छननी के ऊपर फैलाकर रखें। फिर इसमें फटा हुआ दूध डालकर अच्छी तरह छान लें और पूरा पानी निथार के कपड़े को टाइट बांधकर इसके ऊपर को हैवी चीज को रख दें।
आधे घंटे के बाद आप देखेंगे पनीर पूरी तरह से सेट हो चुका है। अब इसे चौकोर या अपने पसंद के आकार में काटकट इसे सब्जी में यूज करें या फिर पनीर टिक्का बनाएं। इससे आपके खाने में एक एक्स्ट्रा फ्लेवर आएगा।
आप पनीर को पानी में डुबोकर लगभग 1 सप्ताह के लिए रेफ्रिजरेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें क्यूब्स में कट कर लगभग 3 महीने तक फ्रीजर में स्टोर कर सकते हैं। बस बनाने से पहले इसे 2-3 घंटे पहले बाहर निकाल लें।
ये भी पढ़ें- Famous Food of India: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं साउथ इंडिया का फेमस मैसूर पाक, चीनी की जगह करें इसका यूज
Health Tips: सर्दियों मे इन चीजों का सेवन बढ़ा सकता है आपका वजन, जानें कौन से हैं वो फूड्स