आम नहीं ये है कश्मीर की स्पेशल पूरी, ये खास मसाले बनाते हैं इसे सुपर टेस्टी
- FB
- TW
- Linkdin
कश्मीरी पूरी बनाने के लिए आप 1 कप गेहूं का आटा, 1-1 टेबलस्पून मैदा और मिल्क पाउडर, 2 कप दही, 1 टेबलस्पून सौंफ (भुना व दरदरा पिसा हुआ), 1/4 कप गरम दूध, 1-1 टीस्पून ड्राई यीस्ट और खसखस, 2 टीस्पून शक्कर, थोड़े-से केसर के लच्छे, नमक स्वादानुसार और तलने के लिए घी लें।
सबसे पहले आप थोड़े से गर्म दूध में यीस्ट और एक चम्मच चीनी डालकर घोल लें और कवर करके आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
एक बाउल में गेहूं का आटा, मैदा और नमक, शक्कर, सौंफ पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
अब धीरे-धीरे यीस्ट का घोल मिक्स करें और आटे को नरम होने तक पंद्रह से बीस मिनट तक अच्छे से गूंथ लें।
इसके बाद एक गीले कपड़े के साथ कवर करके इस आटे को और चार से छह घंटे के लिए अलग रखें (आप इसे रात भर भी रख सकते हैं)।
दिए गए समयानुसार रखने के बाद एक बार फिर इसे अच्छे से गूंथ लें।
दूसरी तरफ एक बाउल में केसर, दही और खसखस मिलाकर 15 मिनट तक ढंककर रखें।
अब आटे से लोई बनाकर इसे केसर और दही से मिश्रण में डुबोकर बेल लें।
कढ़ाही में घी गर्म करें और एक या दो पूरियों को गोल्डन ब्राउन होने तक तलें। तैयार है कश्मीरी स्टाइल पूरी।
इसको आप दही या फिर गाजर-मूली के अचार के साथ गरमा-गरम सर्व करें।