- Home
- Lifestyle
- Food
- Kitchen Tips: फेंके नहीं रात के बचे चावल, अगले दिन नाश्ते में बनाएं रूई सी सॉफ्ट इडली
Kitchen Tips: फेंके नहीं रात के बचे चावल, अगले दिन नाश्ते में बनाएं रूई सी सॉफ्ट इडली
- FB
- TW
- Linkdin
साउथ इंडियन डिश इडली खाना सभी को बहुत पसंद होता है। यह टेस्टी और जल्दी डाइजेस्ट हो जाती है। साथ ही हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है, लेकिन अक्सर इसे बनाने के लिए दाल चावल को घंटों में भिगोना पड़ता है फिर पीसना पड़ता और फिर खमीर आने के लिए रखना पड़ता है। तब कहीं जाकर इडली बनाती है लेकिन अब आप रात के बचे हुए चावल से भी रूई जैसी सॉफ्ट इडली बना सकते हैं।
बासी चावल से इडली बनाने के लिए सबसे पहले आप बचे चावल को मिक्सी में डालकर थोड़े से पानी की मदद से पीस लें। (इसका पेस्ट ना ज्यादा पतला होना चाहिए ना ही ज्यादा गाढ़ा।)
अब इस पेस्ट को एक बड़े बॉउल में निकाल लीजिए, फिर इसमें सूजी मिलाएं। इसके साथ ही इसमें नमक, दही और पानी डाल दें।
तैयार इडली के बैटर को अच्छे से फेंट लें और सभी सामग्री का आपस में मिक्स करके इडली बैटर जैसी कंसिस्टेंसी जैसा कर लें। (आवश्यकतानुसार पानी डालें।)
अब इडली के सांचों में तेल लगा दें और स्टीमर में पानी डालकर इसे गर्म होने रख दें। इसके साथ ही तैयार घोल को सांचे में डालने से तुरंत पहले ही इसमें ईनो डालें और हल्के हाथों से मिक्स कर लें।
अब इडली सांचों में तैयार घोल डाल दें और इसे मीडियम फ्लेम पर स्टीमर में ढंककर दस मिनट तक भाप में पका लें।
10 मिनट बाद गैस को बंद कर दें। जब यह ठंडी हो जाए तो सांचे से चम्मच की मदद से इडली को निकाल लें। लीजिए तैयार है बासी चावल से बेहद सॉफ्ट इडली। इसे चटनी, सांभर या फिर ऐसे ही फ्राई करके खाएं।
ये भी पढ़ें- Healthy Soup: इस बार सर्दियों में जरूर ट्राई करें लहसुन का टेस्टी सूप, जानें बनाने की विधि